- Home
- /
- रायपुर के मकानों को अब मिलेगी...
रायपुर के मकानों को अब मिलेगी डिजिटल पहचान, सभी मकानों को मिलेगा यूनिक कोड
By - Bhaskar Hindi |27 Sept 2022 1:52 PM IST
छत्तीसगढ़ रायपुर के मकानों को अब मिलेगी डिजिटल पहचान, सभी मकानों को मिलेगा यूनिक कोड
डिजिटल डेस्क, रायपुर। आपके मकानों को अब डिजिटल पहचान मिलेगी। इसके लिए मकानों को डिजिटल कोड दिया जा रहा है। इसकी शुरुआत सोमवार से शहर के देवेन्द्र नगर सेक्टर के मकानों में डिजिटल डोर नंबर लगाते हुए की जा चुकी है। अफसरों के अनुसार 6 महीने भीतर शहर के सभी 3.15 लाख घरों में डिजिटल डोर नंबर लगा दिए जाएंगे। अभी यह योजना रायपुर के लिए है, फिर इसे प्रदेश के कुछ और बड़े शहरों में लागू किया जाएगा।
निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी के मुताबिक, इस डिजिटल डोर नंबर से मकान मालिक टैक्स, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, नल कनेक्शन सहित 26 तरह की आवश्यक और इमरजेंसी सर्विस मिलने में आसानी होगी। यही नहीं डोर के डिजिटल नंबर के जरिए एक्जेक्ट लोकेशन तक मदद पहुंचेगी।
Created On :   27 Sept 2022 7:05 PM IST
Next Story