बारिश ने बिगाड़े हालात, अनेक मकान ढहे, नदी- नाले उफान पर

Rain spoiled the situation, many houses collapsed, the drain was in spate
बारिश ने बिगाड़े हालात, अनेक मकान ढहे, नदी- नाले उफान पर
भंडारा जिले के 16 मार्ग बंद बारिश ने बिगाड़े हालात, अनेक मकान ढहे, नदी- नाले उफान पर

डिजिटल डेस्क, भंडारा । जिले में सोमवार रात्रि से शुरू हुई बारिश मंगलवार सुबह तक जारी रही। एक ही रात्रि में जिले के कई हिस्से जलमय हो गए। नदी, नाले उफान पर पहुंच गए हैं। जिले के तीन तहसीलों के 16 मार्ग बंद हो चुके हैं। इसमें सर्वाधिक 12 मार्ग मोहाडी तहसील के हैं। गत 12 घंटे में भंडारा जिले में अवसतम कुल 69.8 मि. मी. बारिश हुई है। सर्वाधिक 140 मि. मी. बारिश भंडारा तहसील में हुई है। इससे भंडारा शहर के कुछ मकानों में पानी घुसने की जानकारी सामने आयी है। वहीं मोहाडी तहसील में 83 मि. मी. बारिश दर्ज की गई है। भंडारा जिले में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।जिलाधिकारी संदीप कदम ने बुधवार 10 अगस्त को सभी शालाओं, महाविद्यालय, निजी ट्यूशन क्लास को छु्ट्‌टी घोषित की है।

भंडारा जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि से लेकर मंगलवार की सुबह तक जिले में 69.8 मि. मी. बारिश होने से जिले के 16 मार्ग बंद हो गए हैं। इन मार्ग पर नाले का तथा खेतों से निकलने वाला पानी बह रहा है। बारिश के कारण पवनी तहसील वाही ग्राम निवासी बाजीराव मारोती माथुरकर का मकान ढहने से आर्थिक नुकसान हो गया है। भंडारा शहर के खात रोड पर रुक्मिणी नगर में आनंद मंगल कार्यालय के सामने की सड़क पर पानी जमा हो गया था। कुछ समय बाद यहां की स्थिति कुछ हद तक सुधरी। इसी तरह कारधा से – करडी मार्ग पर डेढ़़ से दो फीट पानी बहने से यह मार्ग पुलिस बंदोबस्त लगाकर बंद कर दिया गया। तुमसर तहसील के सोरणा गांव के पास मौजूद तालाब ओवरफ्लो होकर बहने से परिसर में मौजुद गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी तरह पवनी तहसील के काकेपुर के पुल के उपर से पानी बह रहा है। साकोली विर्शी मार्ग पर पानी भर गया है। यहां पर भी पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने अगले 24 घंटों में जिले में मेघ गर्जना, बिजली चमकने के साथ मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।

यह 16 मार्ग हुए बंद

 भंडारा तहसील का एक मार्ग ,कारधा से करडी,पवनी तहसील के दो मार्ग , पवनी से जुनोना , निलज से काकेपर, तुमसर तहसील का 1 मार्ग, सिलेगाव से वाहनी, मोहाडी तहसील के 12 मार्ग , आंधळगाव से पेट, विटगांव से टांगा , डोंगरगांव से कानलगां, अकोला  से  वडेगांव, चिचोली से शिवनी ,  चिचोली  से नवेगांव,  रोहना से इंदुरका,  महालगांव से मोरगांव , चाउंडेश्वरी मंदिर परिसर का छोटा पुल , मोहाडी से मांडेसर ,  टांगा से विहीरगांव , उसर्रा से टाकल।

अफवाह पर ध्यान न दें नागरिक
भंडारा शहर के कुछ हिस्सों में बारिश का पानी घरों में समाया है। वैनगंगा नदी का जलस्तर सामान्य होकर नागरिक किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन स्थिति पर नजर लगाए हुए है।-    अभिषेक नामदास- जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, भंडारा
 

Created On :   9 Aug 2022 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story