अप्रैल माह में रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से वसूले 4 करोड़ 

Railways recovered 4 crore from ticketless passengers in the month of April
अप्रैल माह में रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से वसूले 4 करोड़ 
गोंदिया अप्रैल माह में रेलवे ने बेटिकट यात्रियों से वसूले 4 करोड़ 

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोंदिया शहर पुलिस थानांतर्गत सिविल लाइन स्थित जिला न्यायालय परिसर से अज्ञात चोरों ने शुक्रवार को शिक्षक की दोपहिया चुरा ली। शिकायत के आधार पर गोंदिया शहर पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे पता चलता है कि चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार तहसील के सोनुपरी निवासी फरियादी होमेंद्र ओमप्रकाश तुरकर धापेवाड़ा(33)  में स्थित हाईस्कूल में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया कि वह दोपहिया क्रमांक एमएच.35-टीओ.162 से मित्र के रिश्तेदारों से मिलने के लिए सिविल लाइन स्थित जिला न्यायालय में पहुंचे थे। कोर्ट परिसर में वाहनों का जमावड़ा होने से फरियादी ने कोर्ट के मुख्य द्वार के सामने खुली जगह पर दोपहिया को खड़ी की थी।  रिश्तेदारों से मुलाकात करने के बाद गांव लौटने के लिए निकला। उसे न्यायालय परिसर में खड़ी दोपहिया दिखाई नहीं दी। पूछताछ के दौरान पता चाला कि यह दोपहिया अज्ञात लोगों ने चुरा ली। दोपहिया की कीमत 15 हजार रुपए बतायी गयी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि इसके पूर्व भी कोर्ट परिसर से दोपहिया चोरी के अनेक मामले सामने आ चुके हैंं। मामले की जांच पुलिस हवालदार सुदेश टेंभरे कर रहे हंै। 

Created On :   7 May 2022 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story