- Home
- /
- साल भर इंतजार करता रहा रेलवे, नहीं...
साल भर इंतजार करता रहा रेलवे, नहीं भेजी गई जानकारी, सिवनी-कटंगी नई ब्रॉडगेज लाइन का मामला, रेलवे बोर्ड में सबमिट नहीं हो पाई सर्वे रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, सिवनी। चीचबंद-बरघाट होकर सिवनी-कटंगी के बीच प्रस्तावित 92.10 किमी नई रेल लाइन की सर्वे रिपोर्ट जिला प्रशासन से मांगी गई जानकारी न दिए जाने के कारण एक साल से रेलवे बोर्ड में सबमिट नहीं हो पाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेल का नागपुर रेल मंडल प्रशासन 11 माह तक जानकारी का इंतजार करता रहा। अब फिर से पत्र भेजे जाने और सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन द्वारा नाराजगी जाहिर किए जाने के बाद सिवनी में अफसर हरकत में दिख रहे हैं। इस प्रस्तावित नई रेल लाइन को लेकर जहां जिला प्रशासन ने पिछले साल मांगी गई जानकारी देने में साल भर का विलंब कर दिया, वहीं दूसरी ओर इस साल के प्रारंभ में ही मंडला फोर्ट-नैनपुर-सिवनी-छिंदवाड़ा ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का काम पूरा हो जाने व इस साल मार्च माह में भोमा-सिवनी-चौरई के बीच सीआरएस इंस्पेक्शन होने के बावजूद रेलवे अब तक सिवनी होकर यात्री ट्रेनों का संचालन प्रारंभ नहीं कर पाया है। जबकि रेल मंत्रालय जुलाई माह के अंत में ही छिंदवाड़ा-नैनपुर के बीच दो जोड़ा यात्री ट्रेनें चलाने की घोषणा कर चुका है और इन ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी की जा चुकी है।
क्या है मामला
दक्षिण पूर्व मध्य रेल के नागपुर रेल मंडल प्रशासन द्वारा सिवनी कलेक्टर को पिछले साल 20 अक्टूबर 21 को विधिवत पत्र लिखकर सिवनी-कटंगी के मध्य प्रस्तावित रेल लाइन को लेकर विभिन्न बिंदुओं में जानकारी मांगी थी। यह पत्र मिलने के बाद कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के निर्देश पर पिछले साल नवंबर माह में बिना तिथि वाला पत्र अपर कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी व बरघाट, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा जिला खनिज अधिकारी को जारी कर तीन दिन में संबंधित जानकारी मांगी थी। जानकारी के अनुसार चारों जगह पत्र तो पहुंच गए, लेकिन जानकारी महीनों तक नहीं पहुंची। महीनों से इंतजार कर रहे नागपुर रेल मंडल ने पिछले माह 26 सितंबर 22 को कलेक्टर सिवनी को पुन: पत्र लिखा। विगत दिनों मामला सांसद डॉ. बिसेन तक पहुंचा, तब उनके निर्देश पर जिला प्रशासन हरकत में आया। जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी बरघाट एचके घोरमारे के कार्यालय से मांगी गई जानकारी कलेक्ट्रेट पहुंच गई है। शेष अफसरों ने अब तक भेजी है या नहीं यह सामने नहीं आ पाया।
ये मांगी गई जानकारी
सिवनी-कटंगी नई रेल लाइन सिवनी से चिचबंद, बरघाट, गोकलपुर सहित जिले के गोरखपुर होकर प्रस्तावित है। रेलवे द्वारा कलेक्टर से इन स्थानों से 25 किमी की चौड़ाई में(दोनों ओर) की जनसंख्या सहित इन क्षेत्रों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति, इन क्षेत्रों और सीमा पर सामान्य वाणिज्यिक फसल पैटर्न, लाइसेंस के लिए आवेदन किए गए किसी भी बड़े उद्योग के प्रस्ताव की जानकारी मांगी थी। इसके साथ ही पर्यटन विकास के प्रस्ताव, खनन गतिविधि, उर्वरक/खाद्यान्न आवक व जावक डेटा, कोयला/लौह अयस्क/सीमेंट कारखाने तथा पेट्रोलियम व तेल गतिविधियों की जानकारी मांगी थी।
ट्रेनें शुरू करने की मांग को लेकर सिवनी बंद 9 को
सिवनी होकर छिंदवाड़ा-नैनपुर के बीच घोषित दो जोड़ा यात्री ट्रेनों की शुरूआत का इंतजार जिले वासी कर रहे हैं। ट्रेनें प्रारंभ करने को लेकर धरना-प्रदर्शन तक हो चुके हैं। सिवनी रेल संघर्ष समिति ने 9 नवंबर को सिवनी बंद का ऐलान किया है। समिति के पदाधिकारी व सदस्य पुरजोर विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हैं। समिति पदाधिकारियों का कहना है कि यात्री ट्रेनें प्रारंभ किए जाने सहित समिति की अन्य मांगें पूर्ण होने तक प्रयास जारी रहेंगे।
Created On :   8 Nov 2022 3:28 PM GMT