न्यू कटनी जंक्शन में होगा रेलवे लाइन का काम, 10 ट्रेनें निरस्त, 5 के रूट बदलेन

Railway line work will be done in New Katni Junction, 10 trains canceled, 5 routes changed
न्यू कटनी जंक्शन में होगा रेलवे लाइन का काम, 10 ट्रेनें निरस्त, 5 के रूट बदलेन
कटनी न्यू कटनी जंक्शन में होगा रेलवे लाइन का काम, 10 ट्रेनें निरस्त, 5 के रूट बदलेन

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के न्यू कटनी जंक्शन "सी" केबिन एवं न्यू कटनी जंक्शन होम सिग्नल के मध्य दोहरीकरण के तहत न्यू कटनी जंक्शन "सी" केबिन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते 10 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। वहीं, पांच गाड़ियों के रूट बदले गए हैं।
ये ट्रेनें निरस्त
गाड़ी संख्या 18234/18233 इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 सितंबर एवं 28 सितंबर को और गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 सितंबर एवं 29 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 सितंबर एवं 29 सितंबर को और गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 सितंबर एवं 2 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 सितंबर एवं 29 सितंबर को और गाड़ी संख्या 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 सितंबर एवं 1 अक्टूबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 सितंबर एवं 26 सितंबर को और गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 सितंबर एवं 29 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक और गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 सितंबर एवं 26 सितंबर को और गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 सितंबर एवं 27 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों के रूट बदले
19 सितंबर एवं 26 सितंबर अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी। इसी तरह 21 एवं 28 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-धनबाद होकर गंतव्य को जाएगी।
14 से 28 सितंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-धनबाद होकर गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।
16 से 30 सितंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 18009 संत्रागाछी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया टाटा नगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-टाटा नगर होकर गंतव्य को जाएगी।
17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-टाटा नगर होकर गंतव्य को जाएगी। इसी प्रकार 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया टाटा नगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी।
17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 20830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया टाटा नगर-चांडिल जंक्शन-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा होकर गंतव्य को जाएगी इसी प्रकार 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 20829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल जंक्शन-चांडिल जंक्शन-टाटा नगर होकर गंतव्य को जाएगी।
 

Created On :   14 Sept 2022 5:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story