यात्री ट्रेनें प्रारंभ करने की मांग को लेकर रेल विकास समिति के बंद को मिला समर्थन, 15 दिसंबर तक ट्रेनें नहीं चलीं तो होगा उग्र आंदोलन 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सिवनी यात्री ट्रेनें प्रारंभ करने की मांग को लेकर रेल विकास समिति के बंद को मिला समर्थन, 15 दिसंबर तक ट्रेनें नहीं चलीं तो होगा उग्र आंदोलन 

डिजिटल डेस्क, सिवनी । छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर रेल खण्ड पर यात्री ट्रेेनों का संचालन प्रारंभ करने की मांग को लेकर बुधवार को सिवनी बंद रहा। शहर के कई इलाकों में बंद का व्यापक असर रहा, तो कई क्षेत्रों में मिला-जुला असर देखने को मिला। रेल विकास समिति सिवनी के आव्हान पर शहर के प्रमुख इलाके शुक्रवारी, बुधवारी, नेहरू रोड, नगर पालिका से छिंदवाड़ा चौक, बस स्टैण्ड क्षेत्र, बाहुबली चौक क्षेत्र की दुकानें पूर्णत: बंद रहीं। हालांकि डूंडासिवनी, बरघाट नाका, कटंगी नाका रोड, छिंदवाड़ा रोड सहित शहर के अंदरूनी इलाकों में कई दुकानें सुबह से ही खुली रहीं। रेल विकास समिति के आंदोलन व बंद को कांग्रेस, जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक सहित अन्य संगठन व संस्थाओं का पूर्ण समर्थन मिला। समिति के अनुसार सिवनी के स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान 15 दिसंबर तक यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू करने का अल्टीमेटम दिया गया है। इस तिथि तक यात्री ट्रेनें प्रारंभ नहीं की गईं तो समिति द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। सिवनी बंद के दौरान नेशनल हाइवे पर जाम लगाने की तैयारी भी थी, लेकिन समिति द्वारा चकाजाम आंदोलन स्थगित कर दिया गया। 

घूम-घूमकर बंद कराई दुकानें 

रेल विकास समिति के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लोग व बंद समर्थक सुबह गांधी चौक शुक्रवारी में एकत्र हुए, जहां से नेहरू रोड, बुधवारी, नगर पालिका चौक, छिंदवाड़ा चौक होते हुए बस स्टैण्ड क्षेत्र, भैरोगंज, गणेश चौक,  मिशन स्कूल, बाहुबली चौक पहुंचकर दुकानें बंद कराई गईं। शुक्रवारी, नेहरू रोड, बुधवारी की दुकानें पूरी तरह स्वस्फूर्त बंद रहीं। इस दौरान रेल समिति के घनश्याम सनोडिया, भोजराज मदने, दीपक मेंहदीरत्ता, मुनिया टांक, नवेंदु मिश्रा, अंचल चौरसिया, सत्यम सूर्यवंशी, जीतू सनोडिया, विपिन शर्मा आदि मौजूद रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना सहित कई कांग्रेस नेता भी बंद के समर्थन में शहर में घूमे और बंद को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान ब्रजेश सिंह लल्लू बघेल, राजिक अकील, आनंद पंजवानी, मोहन चंदेल आदि मौजूद रहे। 


रैली के पहले ही ज्ञापन लेने पहुंचे 

बंद के दौरान स्टेशन तक रैली निकालकर ज्ञापन दिए जाने की तैयारी की गई थी, लेकिन जब समिति वाले शहर के कई क्षेत्रों से होते हुए बाहुबली चौक दुकानें बंद कराने पहुंची, उसी दौरान स्टेशन मास्टर डीके प्रसाद खुद वहां ज्ञापन लेने पहुंच गए। ज्ञापन देने के पूर्व समिति के पदाधिकारी इस बात पर अड़े रहे कि पहले यात्री गाड़ी प्रारंभ करने की तिथि बताई जाए, लेकिन स्टेशन मास्टर द्वारा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से मोबाइल पर बात किए जाने के बावजूद तिथि को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा गया तो समिति द्वारा 15 दिसंबर तक का अल्टीमेटम देते हुए ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में रामटेक से शिकारा तक नई रेल लाइन बिछाने, छिंदवाड़ा से चलने वाली पेंचवेली व पातालकोट एक्सप्रेस को सिवनी तक बढ़ाने की मांग भी की गई है।  

     
एक के बाद उठने लगे थे शटर 

बंद समर्थकों व समिति द्वारा शाम चार बजे तक दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की गई थी, लेकिन बुधवारी, शुक्रवारी, नेहरूरोड जैसे इलाके जहां सुबह से दुकानों के ताले नहीं खुले थे, वहां भी दोपहर एक बजे के बाद एक-एक कर दुकानें खुलना शुरू हो गई थीं। बंद को कांग्रेस सहित सर्व व्यापारी संघ सिवनी, जिला चैंबर ऑफ कामर्स, सामाजिक कल्याण एवं विधिक जन सेवा समिति, यादव समाज सिवनी, बैनगंगा सेवा अभियान लखनवाड़ा, मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा समिति, सराफ एसोसिएशन, किराना व अनाज व्यापारी संघ, कपड़ा व्यापारी संघ, खाद-बीज विक्रेता यूनियन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, अशासकीय शैक्षणिक संस्था, जेसीबी यूनियन, सब्जी व्यापारी संघ, जिला युवा संधि, मातृ शक्ति संगठन आदि का समर्थन रहा। 

चक्कर काटती रही पुलिस 

सिवनी बंद को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन भी एलर्ट रहा। रेल विकास समिति द्वारा हाईवे पर जाम लगाने की घोषणा के चलते भी जिला प्रशासन की सक्रियता दिखी। एसपी के निर्देश पर शहर में कई प्वाइंट बनाकर अमला तैनात किया गया था, वहीं पुलिस की गाडिय़ां भी लगातार शहर का चक्कर काटते नजर आईं। हालांकि ज्ञापन सौंपे जाने के बाद जाम लगाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।

Created On :   10 Nov 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story