- Home
- /
- नागपुर इतवारी से दौड़ा 12 हजार हॉर्स...
नागपुर इतवारी से दौड़ा 12 हजार हॉर्स पावर का रेल इंजन
By - Bhaskar Hindi |31 July 2020 9:00 AM IST
नागपुर इतवारी से दौड़ा 12 हजार हॉर्स पावर का रेल इंजन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। देश में बने अब तक के सर्वाधिक शक्तिशाली इंजन ने गुरुवार को इतवारी स्टेशन से भिलाई के लिए सफलतापूर्वक दौड़ लगाया। इस मालवाहक रेल इंजन का पहली बार दपूम रेलवे जोन में वाणिज्यिक परिवहन शुरू हुआ है। यह इंजन गुरुवार को सुबह 11.20 बजे रवाना हुआ और कोराड़ी साइडिंग से मालगाड़ी एन बाक्स लेकर दोपहर 6.10 बजे भिलाई के लिए रवाना हुआ। 100 से 120 किमी की रफ्तार से दौड़नेवाले इस इंजन का इस्तेमाल केवल मालगाड़ियों के परिचालन में किया जाएगा। इससे रेलवे का राजस्व बढ़ेगा। इसे मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है। इस इंजन के निर्माण के साथ ही भारत दुनिया का छठवां देश बन गया है, जिसने इस तरह के शक्तिशाली इंजन का निर्माण किया है।
Created On :   31 July 2020 2:28 PM IST
Next Story