रायगढ़ : उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने मुरा में छात्रावास भवन का किया लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, रायगढ़, 23 जुलाई2020 उच्च शिक्षा मंत्री तथा खरसिया विधायक श्री उमेश पटेल ने आज खरसिया विकासखण्ड के ग्राम मुरा में नवनिर्मित आदिवासी बालक छात्रावास भवन का लोकार्पण किया साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सालय के लिए भूमि पूजन किया। उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने इस दौरान कहा कि छात्रावास भवन पूर्ण हो जाने से छात्र आराम से यहां रहकर पढ़ाई कर सकेंगे। इसके साथ ही औषधालय का निर्माण होने से ग्रामीण चिकित्सा सुविधाएं और बेहतर होगी। उन्होंने आगे कहा कि छ.ग.सरकार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के प्रत्येक घरों तक जल आपूर्ति के लिए वृहद कार्ययोजना बनाकर उसके क्रियान्वयन में लगी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षण उपलब्ध कराने के लिये लगातार कार्य कर रहे है। जिसका परिणाम है कि पिछले डेढ़ वर्षो में रायगढ़ जिले में एक नई शहीद नंदकुमार पटेल यूनिवर्सिटी व खरसिया विकासखण्ड में दो कालेज की स्वीकृति मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के डामरीकरण के साथ ही गांवों में सीसी रोड निर्माण में तेजी आयी है। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को मुरा गांव में अगले 7 दिनों के भीतर कैम्प लगवाकर गांव के राशन कार्ड विहीन पात्र लोगों के कार्ड बनवाने तथा पात्र हितग्राहियों को पेंशन योजना से जोडऩे के निर्देश दिये। उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल ने इस दौरान छात्रावास भवन का निरीक्षण भी किया। निर्माण कार्य में कमी पाये जाने पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये शीघ्र उसे दूर करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री महेत्तर उराव, जिला पंचायत सदस्य श्री अवध राम पटेल व पुनीता दिलीप पटेल, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया श्री कृष्ण कुमार पटेल, जनपद पंचायत सदस्य श्री रामलाल चौहान, सरपंच ग्राम मुरा श्रीमती विमला खगेश्वर सिदार, एसडीएम खरसिया श्री गिरीश रामटेके, सीईओ जनपद खरसिया श्री साहू सहित ग्रामवासी व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। स.क्र./152/राहुल
Created On :   24 July 2020 2:35 PM IST