ई-सिगरेट बेचनेवालों पर दबिश, 39 हजार का माल जब्त 

Raid on sellers of e-cigarettes seized goods worth 39 thousand
ई-सिगरेट बेचनेवालों पर दबिश, 39 हजार का माल जब्त 
कार्रवाई ई-सिगरेट बेचनेवालों पर दबिश, 39 हजार का माल जब्त 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर में पिछले कुछ दिनों से नशीले पदार्थों की अवैध रूप से तस्करी तथा बिक्री जोरों पर चल रही है। इस नशीले पद्धार्थ के युवा आदी बनने के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस द्वारा नए नशीले पदार्थ बेचने तथा इसकी तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मूहिम शुरू कaर दी है। इसी के तहत मंगलवार को शहर के रामनगर चौक, सिंधी कालोनी दुर्गा माता मंदिर समीप निशा प्रोविजन में विदेशी नकली ई-सिगरेट की बिक्री होने की गुप्त सूचना मिलने पर रामनगर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 9 हजार की विदेशी नकली ई-सिगरेट जब्त की। इसी के साथ नागपुर मार्ग पर सीबीसी कॉम्पलेक्स मॉल के टेक्स स्मोकिंग शॉप पर छापामार कार्रवाई करने पर विविध कंपनियों की 30 हजार की ई-सिगरेट वेब फ्लेवर जब्त की। इन दोनों कार्रवाई में पुलिस ने कुल 39 हजार रुपए का माल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 4,7 के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार, पुलिस निरीक्षक राजेश मुले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक हर्षल ऐकरे, विनोद भुरले तथा डीबी दल ने की। 
 

Created On :   12 Oct 2022 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story