साधुटोला के जंगल में चल रही शराब भटि्ठयों पर छापा

Raid on distilleries running in Sadhutola forest
साधुटोला के जंगल में चल रही शराब भटि्ठयों पर छापा
गड़चिरोली साधुटोला के जंगल में चल रही शराब भटि्ठयों पर छापा

डिजिटल डेस्क,  कुरखेड़ा (गड़चिरोली) । तहसील के अतिदुर्गम साधुटोला गांव के जंगल परिसर में अवैध रूप से शराब की भटि्ठयां शुरू होने की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस और मुक्तिपथ अभियान के कार्यकर्ताओं ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में हजारों रुपए के महुआ सड़वा समेत शराब जब्त की गई। जिसे घटनास्थल पर ही नष्ट किया गया। कार्रवाई के पूर्व ही शराब विक्रेताओं को छापामार की भनक लगी। जिसके कारण इस दौरान किसी आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल नहीं हुई, लेकिन कार्रवाई से संबंधित शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से साधुटोला जंगल परिसर में अवैध रूप से शराब की भट्ठियां शुरू की गई थी।  यहां पर शराब तैयार कर इसे तहसील के विभिन्न गांवों में पहुंचाया जा रहा था। इसकी शिकायत मुक्तिपथ अभियान के कार्यकर्ताओं ने कुरखेड़ा पुलिस से की। शिकायत मिलते ही शुक्रवार की सुबह शहर पुलिस और मुक्तिपथ अभियान के कार्यकर्ताओं ने शराब की भटि्ठयों पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में 10 बड़े और 5 छोटे महुआ सड़वा के ड्रम समेत 3 ड्रम महुआ शराब जब्त की गई। हजारों रुपए के इस माल को घटनास्थल पर ही नष्ट किया गया। कार्रवाई कुरखेड़ा के सहायक पुलिस निरीक्षक दिनेश गावंडे के नेतृत्व में पुलिस हवलदार मधुकर बालसाकडे, मुक्तिपथ के मयूर राऊत, विनोद पांडे आदि ने की।

 

Created On :   19 Nov 2022 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story