- Home
- /
- वाड़ी में छापा, कीटनाशक दवा का...
वाड़ी में छापा, कीटनाशक दवा का गोडाउन सील

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी पुलिस स्टेशन अंतर्गत वड़धामना में फर्टिलाइजर के गोडाउन पर कृषि अधिकारियों की टीम ने छापा मारकर 26 लाख की अवैध कीटनाशक दवा जब्त की और गोडाउन सील कर दिया। पुलिस के अनुसार वड़धामना में मे निशांत कार्गो मूवर्स का गोडाउन है। गोडाउन में अवैध कीटकनाशक रखने की जानकारी जिला गुणवत्ता नियंत्रण कृषि अधिकारी को प्राप्त हुई। इस सूचना के आधार पर कृषि अधिकारी, नागपुर ने छापा मारा। गोडाउन मालिक उदय सातपुते हैं। उन्होंने यह गोडाउन निशांत कार्गो मूवर्स को किराए से दे रखा है। अधिकारियों ने सातपुते को बुलाकर गोडाउन खुलवाया और उसमें से 26 लाख की अवैध कीटनाशक दवा जब्त की।
बिना अनुमति जमा कर रखी थी दवा
रायसिंग नगर, गंगा नगर, राजस्थान निवासी कंपनी संचालक सुखपालसिंह जसवंतसिंह (29) ने शासन की बिना अनुमति गोडाउन में अवैध कीटनाशक दवाई जमा कर रखी थी। गोडाउन मालिक सातपुते को इसकी भनक तक नहीं थी। वाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। कीटनाशक उत्पादक कंपनी एमडी बायो कोल्स प्रा. लि. और पीवीआर कंपनी की 1906 लीटर कीटनाशक दवाई जब्त की गई है।
आरोपी को ढूंढने राजस्थान जाएगी पुलिस
आरोपी की तलाश में वाड़ी पुलिस राजस्थान जाएगी। फरियादी चंद्रशेखर चावणे (42), जिला गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक, कार्यालय जिला कृषि अधिकारी की शिकायत पर आरोपी कंपनी संचालक के खिलाफ धारा 420 के तहत कीटकनाशक अधिनियम 1968 की धारा 3(के)(6), 13(1), 29(1)(सी), 33 तथा कीटकनाशक नियम 1971 की धारा 10(3), 10(4) तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उपायुक्त नुरुल हसन, सहायक पुलिस आयुक्त अशोक बागुल व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर ढवले कर रहे हैं।
Created On :   31 Dec 2020 1:22 PM IST