वेतन न मिलने से महावितरण के सुरक्षा रक्षकों में रोष

Rage among the security guards of Mahavitaran due to non-payment of salary
वेतन न मिलने से महावितरण के सुरक्षा रक्षकों में रोष
गोंदिया वेतन न मिलने से महावितरण के सुरक्षा रक्षकों में रोष

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी में नागपुर के जिला सुरक्षा रक्षक मंडल व्दारा महावितरण के बिजली विभागों में सुरक्षा रक्षक कर्मियों को तैनात किया गया है। बताया गया कि सुरक्षा रक्षक कर्मियों को पिछले एक माह का वेतन नहीं दिया गया है। वहीं कार्यरत अधिकारी, कर्मियों को वेतन हर माह के 30 तारीख को नियमित होने से सुरक्षा रक्षक कर्मियों में असंतोष पनपता नजर आ रहा है। ऐसा ही मामला शुक्रवार 23 सितंबर को सामने आया है। इस संबंध में महावितरण ने कर्मियों के वेतन संबंधी रिक्वायरमेंट हेड ऑफिस भेजे जाने की जानकारी दी है। 

बता दें कि गोंदिया के महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के विभिन्न विभागों में सुरक्षा रक्षक कर्मियों को नागपुर के जिला सुरक्षा रक्षक मंडल व्दारा तैनात किया गया है। बताया जाता है कि कर्मियों के लिए डिवीजन ऑफिस में फंड सुरक्षित किया गया है। अनदेखी के चलते कर्मियों को पिछले अगस्त माह का वेतन नहीं दिया गया है। वहीं सितंबर माह समाप्ति की कगार पर पहुंच चुका है। लेकिन अब तक वरिष्ठों व्दारा रिकवायरमेंट हेड ऑफिस नहीं भेजे जाने की चर्चाओं से कर्मियों की चिंता बढ़ चुकी है। बताया जाता है कि महावितरण के विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मियों का वेतन हर माह की 30 तारीख को नियमित किया जा रहा हैवहीं डिविजन में सुरक्षा रक्षक कर्मियों के लिए सुरक्षित रखा फंड किन कामों पर खर्च किया गया है। इस बात पर अब तक वरिष्ठों व्दारा चुप्पी साधे जाने से कर्मियों में नाराजगी नजर आ रही है। पता चला है कि सुरक्षा रक्षकों में पुरुष एवं महिला कर्मियों का समावेश है। इस संबंध में महावितरण ने बताया कि कर्मियों के वेतन से संबंधि प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। वेतन से संबंधित समस्या जल्द से जल्द हल की जाएगी।  

Created On :   24 Sept 2022 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story