- Home
- /
- अवैध धंधेवालों की सीपी कार्यालय में...
अवैध धंधेवालों की सीपी कार्यालय में लगी कतार
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती शहर में बढ़ते अवैध काराेबार को लेकर शहर पुलिस के समक्ष हमेशा शिकंजा कसने के लिए चुनौती बनी रही है। कई बार छापामार कार्रवाई के बावजूद मुख्य अवैध व्यवसायी हमेशा पुलिस की कार्रवाई से फरार रहते हैं लेकिन हाल ही में नवनियुक्त हुए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के समीप सोमवार को शहर के बड़े अवैध जुआ व्यवसायी और क्रिकेट सट्टा बुकियों की पेशी होने से सीपी कार्यालय के समीप कतार लग रही। जानकारी के मुताबिक शहर में चल रहे अवैध व्यवसाय पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। वहीं सोमवार को पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के समक्ष शहर के बड़े अवैध क्रिकेट सट्टा बुकी और जुआ व्यवसायियों को संदेशा मिलते ही उन्हें पेश किया गया। आखिर उन पर किसी प्रकार की कार्रवाई की या कान खिंचाई कर छोड़ दिया, यह पुलिस ही जानती है। यह भी कई बार देखा गया है जब पुलिस की किसी अवैध व्यवसाय के अड्डे पर छापामार कार्रवाई होती है तो यही धन्नासेठ कार्रवाई से हमेशा नदारद दिखाई देते है। छोटे मछलियों को पकड़कर बड़े मगरमच्छ को बक्श दिया जाता है।
सीपी स्क्वॉड के हटते ही अवैध व्यवसायियों की हलचलें तेज
जानकारी यह भी है कि तत्कालीन पुलिस आयुक्त द्वारा शहर में सीपी स्क्वॉड के दो पथक नियुक्त किए थे। जो हमेशा जुआ व्यवसाय, शराब तस्करी के साथ-साथ रेत तस्करी व मवेशियों की तस्करी पर लगातार कार्रवाई की। जहां विशेष दल द्वारा की गई कार्रवाई रिकॉर्ड ब्रेक भी मानी गई लेकिन नवनियुक्त पुलिस आयुक्त ने सीपी स्क्वॉड खत्म होते ही अवैध व्यवसायियों में पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म होता दिख रहा है। जहां पिछले तीन दिनों से संबंधित पुलिस थाने चंद रुपयों की शराब और जुआरियों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रहे है।
Created On :   27 Dec 2022 2:31 PM IST