- Home
- /
- दो लाख की रिश्वत लेते पीडब्ल्यूडी...
दो लाख की रिश्वत लेते पीडब्ल्यूडी का इंजीनियर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। एक करोड़ के बिल की फाइल आगे भिजवाने के लिए लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता ने ठेेकेदार से दो लाख की रिश्वत मांगी। ठेकेदार ने एसीबी से इसकी शिकायत कर दी। चंद्रपुर एसीबी ने जांच कर जाल बिछाकर कनिष्ठ अभियंता (वर्ग 2) अनिल जगन्नाथ शिंदे को रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। अच्छी सड़क के लिए तरसनेवाला आदिवासी दुर्गम जिवती तहसील में यह बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले के कारण यहां बनने वाली सड़कें, पुल निर्माण की मजबूती और गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वरूर रोड निवासी शिकायतकर्ता ठेकेदार ने पिछले वर्ष सितंबर, अक्टूबर माह में आर.सी.एल.डब्ल्यू.ई. इस केंद्र सरकार की योजना अंतर्गत मुंगसाजी कन्स्ट्रक्शन कंपनी यवतमाल द्वारा चंद्रपुर जिले की जिवती तहसील के पुल निर्माणकार्य के काम हाथ में लिए थे। शिकायतकर्ता ठेकेदार ने पुल निर्माण के काम पूर्ण किए। काम का निरीक्षण कनिष्ठ अभियंता शिंदे ने किया।
शिकायतकर्ता ने किए पूरे काम के करीब 1 करोड़ रुपए के कुल 4 बिल थे। 4 बिल में से 2 बिल तैयार कर मंजूर करने चंद्रपुर लोक निर्माण कार्य विभाग में भेजने हेतु और बिल मंजूर होने के बाद शेष 2 बिल तैयार कर मंजूरी के लिए भेजने के लिए शिंदे ने 2 लाख रुपए की मांग की परंतु शिकायतकर्ता ठेकेदार को कनिष्ठ अभियंता अनिल शिंदे ने 2 लाख रुपए की रिश्वत देने की इच्छा नहीं थी, जिससे ठेकेदार ने अभियंता के खिलाफ चंद्रपुर एसीबी में 7 जून 2022 को शिकायत दी थी।
प्राप्त शिकायत के आधार पर 8 जून को जांच पड़ताल की कार्रवाई में 2 लाख की मांग कर शिकायतकर्ता का बिल मंजूर होने की बात स्वीकारने की तैयारी दर्शायी। इस आधार पर मंगलवार 1 नवंबर को जाल बिछाया गया। मंगलवार शाम के समय कनिष्ठ अभियंता शिंदे केे रिश्वत लेते ही उसे रंगे हाथ पकड़ा गया। खबर लिखे जाने तक एसीबी की कार्रवाई चल रही थी। उक्त कार्रवाई नागपुर एसीबी के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गिते के मार्गदर्शन में चंद्रपुर एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक अविनाश भामरे, पुलिस निरीक्षक शिल्पा भरडे तथा कार्यालयीन स्टॉफ रमेश दुपारे, रोशन चांदेकर, नरेशकुमार नन्नावरे, रविकुमार ढेंगले, वैभव गाडगे, अमोल सिडाम, राकेश जांभुलकर, मेघा मोहुर्ले, पुष्पा काचोले व हाके आदि ने की। एसीबी ने अपील की है कि, कोई भी रिश्वत की मांग करता है तो उसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय से करें।
Created On :   2 Nov 2022 2:05 PM IST