- Home
- /
- जस्टिस कसरेकर के निधन पर जनसंपर्क...
जस्टिस कसरेकर के निधन पर जनसंपर्क विभाग ने गलत फोटो लगाकर दी श्रद्धांजलि, कांग्रेस ने कहा शर्मनाक
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंदौर हाई कोर्ट में पदस्थ जस्टिस वंदना कसरेकर (Vandana Kasrekar) का रविवार सुबह मेदांता अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया। उनके निधन से विधि जगत में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं सोशल मीडिया पर भी कई अधिकारियों और आमजनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस बीच कांग्रेस का आराेप है कि इंदौर हाईकोर्ट की न्यायधीश की मौत के बाद जनसंपर्क विभाग ने किसी दूसरे न्यायाधीश की फोटो लगाकार उन्हें श्रद्धांजलि दे दी।
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा के अनुसार, जनसंपर्क विभाग द्वारा दिवंगत न्यायाधीश वंदना कसरेकर की जगह उच्च न्यायालय की ही अन्य न्यायाधीश की तस्वीर लगाकर मुख्यमंत्री की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। यह कितनी बड़ी लापरवाही, कितना शर्मनाक है।
बता दें कि, 60 वर्षीय वंदना कसरेकर का इलाज इंदौर के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। वह इंदौर पीठ की इकलौती महिला न्यायाधीश थीं। लाॅक डाउन के पहले से स्वास्थ्य कारणों के चलते वे हाईकोर्ट नहीं आ रहीं थी आर अपने बंगले से ही प्रकरणों की सुनवाई कर रही थीं।
वंदना कसरेकर देश की दूसरी हाईकोर्ट जज हैं, जिनका कोरोना से निधन हुआ है। पिछले हफ्ते गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश जीआर उधवानी का भी महामारी की चपेट में आने से निधन हो गया था।
Created On :   14 Dec 2020 3:04 PM IST