ईंधन के मूल्य वृद्धि के विरोध में पेट्रोलियम मंत्री के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन

Protest outside petroleum ministers house against fuel price hike
ईंधन के मूल्य वृद्धि के विरोध में पेट्रोलियम मंत्री के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन
आक्रोेश ईंधन के मूल्य वृद्धि के विरोध में पेट्रोलियम मंत्री के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । भारतीय युवा कांग्रेस ने शनिवार को पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास के बाहर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में हो रही लगातार बढोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया एवं सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए। साथ ही कुछ कार्यकर्ता खाली सिलेंडरों को सर पर लेकर चलते नजर आए।इस दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि केन्द्र सरकार का मक्सद अब केवल अपना खजाना भरना हो गया है।

सरकार का जन सरोकारों से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं रहा है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। अब अधिकतर शहरों में डीजल के भाव 100 रुपये के पार हो चुके हैं। इस पर विरोध जताते हुए उन्होंने कहा कि आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम और बेलगाम महंगाई मोदी सरकार की पहचान बन चुकी है। जनता की जेब निचोड़ने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है।

 

 

Created On :   16 Oct 2021 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story