- Home
- /
- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए...
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन
By - Bhaskar Hindi |21 Oct 2021 11:04 AM IST
अमरावती बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, अमरावती। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राजकमल चौक पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर संतप्त कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का पुतला भी जलाया।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के 66 मकानों की तोड़फोड़ की गई और लगभग 20 मकान जलाए गए। पिछले सप्ताह में दुर्गा पूजा के दौरान मंदिर तोड़फोड़ की घटना के बाद बांग्लादेश में फिर से हिंसा बढ़ी है। इन्हीं घटनाओं के विरोध में अमरावती में भी विश्व हिंदू परिषद की ओर से प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विहिंप व बजरंग दल कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Created On :   21 Oct 2021 4:26 PM IST
Next Story