- Home
- /
- मालिकी पट्टा वितरण : तकनीकी खामियों...
मालिकी पट्टा वितरण : तकनीकी खामियों को दूर करे सरकार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। 1 जनवरी 2011 से पहले बसी झोपड़पट्टियों को शासकीय आदेश के अनुसार अधिकृत स्लम घोषित करने, अधिकृत झोपड़पट्टियों में मालिकी पट्टों की रजिस्ट्री प्रक्रिया को गति देने व अन्य मांगों की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए शहर विकास मंच ने आंदोलन किया।
संविधान चौक पर शहर विकास मंच के अनिल वासनिक के नेतृत्व में आंदोलन किया गया। आंदोलन में सैकड़ों प्रदर्शनकारी उपस्थित थे। वासनिक ने बताया कि निजी जमीन पर झोपड़पट्टी में मालकी पट्टा वितरण में प्रयोजन के लिए बदलाव करने के बाद भी राज्य के नगर विकास विभाग ने अंतिम आदेश जारी नहीं करने से झोपड़पट्टियों में पट्टों का वितरण अटक गया है। यह समस्या का त्वरित निपटारा कर पट्टे वितरण शुरू करेंं। नागपुर सुधार प्रन्यास, महानगरपालिका, नजूल और निजी ऐसे संयुक्त मालकी की जमीन पर झोपड़पट्टियों का सीमांकन और नापजोक तकनीकी मुद्दा दूर कर पट्टे वितरण करें।
किसी भी प्रकल्प के कारण बाधित होने वाले झोपड़पट्टियों में पहले पुनर्वसन करें और बाद में शहर में प्रकल्प क्रियान्वित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना, रमाई आवास योजना, शबरी आवास योजना के मंजूर लाभार्थियों के लंबित अनुदान तत्काल प्रदान कर घरकुल के रुके कामों को पूरा करें। इस दौरान विविध मांगों को सरकार के सामने रखा गया। इस अवसर पर राजकुमार वंजारी, डॉ. दिलीप तांबटकर, रामदास उईके, प्रभा अहेरराव, रंजना भगत, शीला सपकाल, शैलेंद्र वासनिक, युवराज फुलझेले, मधुकर हाडगे, अश्विन पिल्लेवान, धम्मपाल वंजारी, विजय पोहरकर, राजू शाहू, राजेश मडावी, राजेंद्र कांबले, रमेश ढवले आदि उपस्थित थे।
Created On :   18 Nov 2022 12:29 PM IST