- Home
- /
- पंस की आमसभा में अनुपस्थित...
पंस की आमसभा में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित
डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)। कोरोना संक्रमण के चलते लगातार 2 वर्ष बाद आयोजित पंचायत समिति की आमसभा में अधिकांश विभागों के अधिकारी अनुपस्थित पाये जाने पर सभा अध्यक्ष और विधायक धर्मरावबाबा आत्राम ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। आमसभा में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया। पंचायत समिति कार्यालय में आमसभा का आयोजन किया गया। यह आमसभा 2 वर्ष बाद आयोजित की गयी थी। सभा के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दो दिन पूर्व ही सूचना दी गयी। बावजूद इसके अधिकांश अधिकारी आमसभा में नदारद पाए गए। सभा शुरू होते ही सभाध्यक्ष विधायक धर्मरावबाबा आत्राम ने विकास कार्यों को लेकर सख्त रुख अपनाया। समस्या से संबंधित अधिकारी अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने सीधे कार्रवाई करने का प्रस्ताव ही पारित कर दिया।
तहसील में वनविभाग द्वारा किए गए पौधारोपण कार्य की जांच करने, देवदा नाले पर पुल का निर्माणकार्य करने, जिला परिषद हाईस्कूल में कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं की शुरू करने समेत सभी अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया। सभा में विधायक धर्मरावबाबा आत्राम के साथ पंस सभापति बेबी लेकामी, जिप की पूर्व अध्यक्ष भाग्यश्री आत्राम, जिप के पूर्व सदस्य संजय चरडूके, पंस सदस्य जनार्धन नल्लावार, पशुधन विकास अधिकारी डा. ज्ञानेश्वर गव्हाणे, गुट शिक्षाधिकारी डी. एन. देवतले, उपविभागीय अभियंता एस. एन. बावणे समेत अन्य उपस्थित थे।
Created On :   12 May 2022 3:14 PM IST