प्रॉपर्टी डीलर अशोक धापोड़कर ने सरकारी जमीन पर डाला ले-आउट

Property dealer Ashok Dhapodkar put layout on government land
प्रॉपर्टी डीलर अशोक धापोड़कर ने सरकारी जमीन पर डाला ले-आउट
नागपुर प्रॉपर्टी डीलर अशोक धापोड़कर ने सरकारी जमीन पर डाला ले-आउट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रॉपर्टी डीलर अशोक धापोड़कर सहित उसके पांच साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण कलमना थाने में दर्ज किया गया है। घटित मामले से आरोपियों ने नासुप्र की जमीन पर ले-आउट डाला और फर्जी दस्तावेजों की मदद से लोगों को प्लॉट बेच डाले। 

यह हैं आरोपी : आरोपियों में प्रॉपर्टी डीलर बिल्डर अशोक आनंदराव धापोड़कर, जागनाथ बुधवारी, वामनराव शंकरराव कोहाड, आनंद नगर, बिनाकी, कृष्णवल्लभदास गरीबदास मेश्राम, विनोद गरीबदास मेश्राम और वृंदा भास्कर तांबे, तीनाें लालगंज, कुंभारपुरा निवासी हैं। मधुकुंज हाउसिंग सोसायटी के आरोपी सचिव वामनराव कोहाड और प्रॉपर्टी डीलर अशोक धापोड़कर ने 1980 में मौजा चिखली में दो एकड़ जमीन एग्रीमेंट कर गरीबदास मेश्राम से खरीदी। बाद में गरीबदास का देहांत हो गया।

जमीन अकृषक है, रजिस्ट्री भी दे दी : आरोपियों ने  इस जमीन पर ले-आउट डालकर शिकायतकर्ता मो. शकील मो. यूसुफ व अन्य लोगों को प्लॉट बेच दिए। जमीन अकृषक होने के बावजूद अशोक धापोड़कर ने फर्जी दस्तावेजों की मदद से जमीन की रजिस्ट्री लोगों को लगा दी। इस बीच शिकायतकर्ता को प्लॉट पर निर्माणकार्य करने से रोक दिया गया। सूचना अधिकार के तहत शिकायतकर्ता को पता चला है कि, खसरा नंबर 139-1, 139-2, 139-3, 139-4 और 139-5 की जमीन कोतवाल डुंगा के तहत नासुप्र ने अधिग्रहित की है तथा शिकायतकर्ता के प्लॉट से डीपी प्लान के तहत रास्ता प्रस्तावित है। मूल जमीन मालिक व प्रॉपर्टी डीलरों को यह बात पता थी। बावजूद प्रस्तावित जमीन पर ले-आउट डालकर लोगों को लाखों रुपए से ठगा गया है। 

अभी तक कोई गिरफ्तारी नही : इस मामले में शिकायतकर्ता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। प्रकरण को गंभीरता से लेकर पुलिस को प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया गया था। तब आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 
 

Created On :   21 April 2023 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story