कोरोना गाइड लाइन के साथ शीघ्र नोटिफिकेशन

Prompt notification with corona guide line
कोरोना गाइड लाइन के साथ शीघ्र नोटिफिकेशन
4 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल कोरोना गाइड लाइन के साथ शीघ्र नोटिफिकेशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नागपुर ग्रामीण में 4 अक्टूबर से सभी स्कूल खुलेंगे। जिला प्रशासन की तरफ से शीघ्र ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।   राज्य सरकार ने 4 अक्टूबर से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। जिले में कोरोना की स्थिति को देखकर जिलाधीश व मनपा आयुक्त को निर्णय लेना है। जिलाधीश कार्यालय में  शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई। जिलाधीश विमला आर. ने नागपुर ग्रामीण में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों से चर्चा में तय हुआ कि क्लास रूम सैनिटाइज करने से लेकर हैंड सैनिटाइज की व्यवस्था जरूरी है। सभी को मास्क पहनना ही होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। फिलहाल ग्रामीण में कोरोना नियंत्रण में है। इसलिए ग्रामीण में 4 अक्टूबर से 5वीं से आगे की कक्षाएं शुरू करने पर सहमति बनी। ग्रामीण में फिलहाल 8वीं से 12वीं तक की कक्षाएं चल रही हैं। यह भी तय हुआ कि विद्यार्थियों का स्कूल में आना अनिवार्य नहीं है।

Created On :   29 Sept 2021 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story