महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं सीडीपीओ हड़ताल पर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदेश के साथ जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत विकासखण्डों में कार्यरत परियोजना अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर सामूहिक रूप से अनिश्चिकालीन अवकाश के साथ हडताल पर हैं। सीडीपीओ तथा सुपरवाईजर के संयुक्त मोर्चा की चल रही हडताल पर सरकार की ओर से अवकाश आंदोलन के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे दुखित सीडीपीओ तथा सुपरवाईजरों द्वारा आज जिला मुख्यालय पन्ना स्थित श्री जुगल किशोर जी मंदिर पहुंचकर श्री जुगल किशोर सरकार के चरणों में अपना ज्ञापन रखकर सामूहिक रूप से प्रार्थना की गई कि सरकार उनकी उचित मांगों को पूरा करे इसके लिए सरकार को प्रेरित करें। जारी अवकाश आंदोलन के संबध में संघ के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सहित शासन पक्ष के मंत्रियों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय शासन के अधिकारियों को कई बार मांग पत्र सौंपे जा चुके हैं। संयुक्त मोर्चा द्वारा वर्ष २०२२ में २१ से २५ मार्च तक सामूहिक हडताल की गई थी। जिसके तारतम्य में सरकार से मिले आश्वासन के बाद हडताल स्थगित कर दी गई किंतु उसके बावजूद अभी तक मांगों के निराकरण को लेकर कार्यवाही नहीं हुई है जिसके चलते दिनांक १५ मार्च २०२३ से मांगों के समुचित रूप से समाधान नहीं मिलने की वजह से सामूहिक रूप से अवकाश हडताल पर हैं।
इसके बावजूद शासन द्वारा परियोजना अधिकारियों तथा सुपरवाईजरों को कार्य पर आने हेतु दबाव डाला जा रहा है एवं लाडली बहना योजना इत्यादि कार्यों में ड्यूटी लगाई जा रही है जिसके चलते संघ द्वारा आज पुन: ज्ञापन देकर शासन को सामूहिक अवकाश के होने की जानकारी दी गई साथ ही साथ ज्ञापन श्री जुगल किशोर सरकार के चरणों में रखकर इस बात की प्रार्थना की गई कि सरकार उनकी मांगें पूरी करे ऐसी उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें। सीडीपीओ तथा परियोजना अधिकारी द्वारा अपनी वेतन विसंगति, ग्रेड-पे, टाईम स्केल, पदोन्नति, संविदा पर्यवेक्षकों का नियमितीकरण, विकासख्ंाड महिला सशक्तिकरण अधिकारी के पद से प्रभारी शब्द हटाकर परियोजना अधिकारी पद पर मर्ज करने जैसी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। संयुक्त मोर्चा द्वारा हड़ताली आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के बुलन्द नारी शक्ति संघ को भी समर्थन दिया गया।
Created On :   21 March 2023 9:50 PM IST