- Home
- /
- पेंशनधारकोंं का 16 को निषेध आंदोलन
पेंशनधारकोंं का 16 को निषेध आंदोलन
डिजिटल डेस्क,वर्धा। ईपीएस-95 राष्ट्रीय समन्वय समिति अंतर्गत जिले के निवृत्ति वेतन धारकों द्वारा 16 नवंबर को निषेध आंदोलन किया जाएगा। नििवृत्ति वेतन धारक संगठन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी हैै। ईपीएस-95 इस पेन्शन योजना की निर्मिति होकर 26 वर्ष की अवधि हो गई लेकिन किसी भी केंद्र सरकार ने एक हजार के उपर पेन्शनवृद्धि नहीं की। कोशियारी कमेटी के अनुसार पेन्शनवृद्धि दी जाए, इसके लिए वर्ष 2011 से 2020 तक दिल्ली के जंतरमंतर व रामलीला मैदान पर समिति की ओर से आंदोलन किया गया।
वरिष्ठ नागरिकों के ईपीएस-95 के पेन्शन वृद्धि की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार को नींद से जागृत करने के लिए 16 नवंबर 1995 निर्मिति दिवस के उपलक्ष्य में देश के सभी जिलों से ईपीएस-95 के निवृत्तिवेतनधारकों द्वारा निषेध दिवस का पालन किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी के जरिए प्रधानमंत्री को निवेदन भेजा गया। इस के लिए जिले के ईपीएस-95 के सभी पेन्शनधारक 16 नवंबर को सुबह 11 बजे शहर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर में एकत्रित आने वाले हंै। सरकार के साथ हुई बातचीत के बारे में इस समय बताया जाएगा। इसके बाद संगठन के प्रतिनिधि जिलाधिकारी को निवेदन देंगे। इस आंदोलन में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुंडलिक पांडे, नरेंद्र काले, अरूण देवगीरकर, गुणवंत डकरे, अशोक कडू, सुरेश गोसावी आदि शामिल होंगे।
Created On :   9 Nov 2021 5:35 PM IST