आमा में निकली शोभायात्रा, श्रीमद् भागवत कथा से होती है मोक्ष की प्राप्ति
शाहनगर विकासखण्ड के आमा सहित लमतरा मे श्रीमद् भागवत कथाओं का सुन्दर आयोजन कराया गया जहां शनिवार को आमा में गाजा बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। वहीं लमतरा मे भक्त प्रहलाद के चरित्र का प्रसंग सुनाया गया।आमा स्थित चंदेल राजवंशों द्वारा सिद्ध मढाधाम का प्रचीन स्थान है जहां शिवजी का स्थान है। शनिवार से श्रीमद् भागवत कथा जहां शनिवार को आमा शाहनगर के ग्रामीणो ने शोभायात्रा निकाली। जिसमें बनारस से पहुंचे ब्रजबिहारी मिश्रा द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन अध्याय मे बताया की कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से मोक्ष के की प्राप्ति होती है । कलयुग में मनुष्य की आयु कम है। इसलिए भागवत कथा श्रवण से मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं। राजा परीक्षित को कथा श्रवण के सात दिन बाद मोक्ष मिला था। कथा आयोजन नगर के शैलेन्द्र अग्रवाल के द्वारा कराया जा रहा है।
Created On :   24 April 2023 3:00 PM IST