कन्या महाविद्यालय में पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न 

Prize distribution program concluded in Kanya Mahavidyalaya
कन्या महाविद्यालय में पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न 
पन्ना कन्या महाविद्यालय में पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न 

डिजिटल डेस्क,पन्ना। शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना में आज दिनांक १३ मार्च को पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय के शैक्षणिक सत्र २०२२-२३ में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरूस्कार प्रदान किया गया। पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती गिरिजेश शाक्य द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन करते हुए किया गया। आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता पर निबंध प्रतियोगिता, भाषण, वाद-विवाद, नशा मुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर निर्माण, हिन्दी ग्रंथ अकादमी द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत  पोस्टर निर्माण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भाषण, प्रश्नमंच, निबंध, पोस्टर आदि विधाओं का आयोजन, विरसामुंडा जयंती के उपलक्ष्य में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पोस्टर, रंगोली, गायन, गीत गायन, भाषण, निबंध, प्रेरक कहानियां, चित्रकला, परिधान आदि विधाओं के साथ साथ रेडरिबिन के अंतर्गत नशा मुक्ति निबंध, पोस्टर, रंगोली आदि विधाओं में प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्य द्वारा छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने आर्शीवचनों से सम्बोधित किया। संस्था के पुस्तकालयाध्यक्ष नरेश कुमार पटेल ने छात्राओं को पुस्तकों की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में क्रीडा अधिकारी श्रीमती नाहिद अख्तर के साथ डॉ. राजेश पाठक, डॉ. प्राची श्रीवास्तव, डॉ. फरीद अहमद सौदागर, डॉ. धीरेन्द्र कुमार साकेत, विवेक कुमार मिश्रा सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम में छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर डॉ. फरीद अहमद सौदागर ने आभार व्यक्त किया। 

 

Created On :   14 March 2023 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story