सिलीकोसिस को लेकर पृथ्वी ट्रस्ट का प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

Prithvi Trusts delegation reached National Human Rights Commission regarding silicosis
सिलीकोसिस को लेकर पृथ्वी ट्रस्ट का प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
पन्ना सिलीकोसिस को लेकर पृथ्वी ट्रस्ट का प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पृथ्वी ट्रस्ट के ओर से दिनांक २९ मार्च २०२३ को एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के उप कुलसचिव कानून इंद्रजीत से मिलकर पन्ना के सिलिकोसिस पीडित मजदूरों के हालात और उनकी समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया की पन्ना जिले में सिलिकोसिस बीमारी से प्रभावित मजदूरों के उपचार, पुनर्वास एवं कल्याण के संबंध में मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित संशोधित नीति 2017 का क्रियान्वयन न के बराबर है। चिन्हित किए गए सिलिकोसिस मरीजों को 1 लाख रूपए का मुआवजा, उनको प्रतिमाह उनके मजदूरी का आधा पेंशन, सिलिकोसिस से मृत मजदूरों के परिवारों को 3 लाख का अतिरिक्त मुआवजा, ऐसे मजदूरों के बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में मुफ्त शिक्षा, उनके वयस्क बच्चों को रोजगार सरकार की अपनी गारंटी पर सरकारी कर्ज, हर माह स्वास्थ्य सिविर आयोजित करके सिलिकोसिस पीडित मजदूरों की पहचान करना और उनका मुफ्त इलाज करना जैसे नीतिगत कार्यक्रम जमीन पर नहीं उतर पा रहे हैं और उप कुलसचिव कानून से सिलिकोसिस पीडित मजदूरों के उपचार, पुनर्वास एवं कल्याण के लिए म.प्र. शासन द्वारा बनाए गए इन सभी नीतियों व कार्यक्रमों को सुनिश्चित कराने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल को सुनने के बाद उप कुलसचिव कानून ने कहा कि सिलिकोसिस पीडित मजदूरों के साथ होने वाले मानवाधिकार उल्लंघन पर उनसे संबन्धित विवरण पर एक लिखित शिकायत मांगा। आयोग इस संबंध में कार्यवाई करते हुए संबन्धित राज्य सरकार को नोटिस जारी करके सिलिकोसिस पीडित मजदूरों के लिए बनी नीतियों को जमीन पर लागू कराना सुनिश्चित करेगा। पृथ्वी ट्रस्ट जल्दी ही पीडित मजदूरों की तरफ  से एक लिखित शिकायत आयोग को सौंपेगा। प्रतिनिधिमंडल में शमीना युसुफ, छत्रसाल और नदीम शामिल रहे।   

Created On :   30 March 2023 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story