- Home
- /
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के प्रख्यात सोमनाथ मंदिर से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा, मैं इस पवित्र अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ रहा हूं। लेकिन मन से मैं स्वयं को भगवान श्री सोमनाथ के चरणों में ही अनुभव कर रहा हूं। इतना पुनीत संयोग और साथ में सावन का पवित्र महीना। मैं मानता हूं कि ये हम सब के लिए भगवान सोमनाथ जी के आशीर्वाद की ही सिद्धि है। सोमनाथ आने वाले श्रद्धालु अब यहां जूना सोमनाथ मंदिर के भी आकर्षक स्वरूप का दर्शन करेंगे, नए पार्वती मंदिर का दर्शन भी करेंगे। इससे यहां नए अवसरों और नए रोजगारों का भी सृजन होगा और स्थान की दिव्यता भी बढ़ेगी।
पीएम मोदी ने कहा, इस मंदिर को सैकड़ों सालों के इतिहास में कितनी ही बार तोड़ा गया, यहां की मूर्तियों को खंडित किया गया, इसका अस्तित्व मिटाने की हर कोशिश की गई। लेकिन इसे जितनी भी बार गिराया गया, ये उतनी ही बार उठ खड़ा हुआ। हमारे लिए इतिहास और आस्था का मूल भाव है सबका साथ- सबका विकास - सबका विश्वास और सबका प्रयास। हमारे यहां जिन द्वादश ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है, उनकी शुरुआत सोमनाथ मंदिर से ही होती है।
पीएम मोदी ने कहा, जब आप पूरब से हजारों किमी चलकर पश्चिम में सोमनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को देखते हैं या दक्षिण भारत के हजारों भक्तों काशी की मिट्टी को मस्तक पर लगाते हुए देखते हैं। तो आपको ये अहसास हो जाता है कि भारत की ताकत क्या है। हमने देखा भी है कि कोरोना के इस समय में पर्यटन लोगों के लिए उम्मीद की किरण है। इसलिए हमें अपने पर्यटन के स्वभाव और संस्कृति को लगातार विस्तार देना है और खुद भी आगे बढ़ना है। लेकिन साथ ही हमें ये भी ध्यान रखना है कि हम जरूरी सावधानियां, जरूरी बचाव का पूरा ख्याल रखें।और हमारी परंपराएं, हमारा गौरव आधुनिक भारत के निर्माण में हमें दिशा देते रहेंगे।
Created On :   20 Aug 2021 8:33 AM IST