प्रधानमंत्री आज करेंगे लखनऊ का दौरा, राजधानीवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात

Prime Minister Narendra Modi Lucknow Live Updates
प्रधानमंत्री आज करेंगे लखनऊ का दौरा, राजधानीवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात
चुनावी राज्य में मोदी प्रधानमंत्री आज करेंगे लखनऊ का दौरा, राजधानीवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे। इस दौरान राजधानी के लोगों को करोड़ों की सौगात देंगे। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘न्यू अरबन इंडिया’ तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

इस दौरान शहरी सुविधाओं को और कैसे बेहतर बनाया जाए पर इस पर विशेषज्ञ विचार-विमर्श करेंगे। इसमें आने वाले सुझावों के आधार पर शहरी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। भारत सरकार के शहरी कार्य मंत्रालय और यूपी के नगर विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री इस दौरान स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 1537.02 करोड़ की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1256.22 करोड़ की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसी तरह अमृत योजना के तहत 502.24 करोड़ की 17 पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण और 1441.70 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

ऐसा रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
  • सुबह 11 से 11.15 बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन व गणमान्य लोगों से बातचीत करेंगे।
  • सुबह 11.30 से 11.50 शहरी मिशन की उपलब्धियों पर फिल्म देखेंगे।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के 75000 पात्रों को वर्चुअली उनके घर की चाभी सौंपेंगे।
  • पीएम मोदी पांच प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थियों से भी बात करेंगे।
  • शहरी विकास के 75 बेहतरीन कामों पर काफी टेबल बुक जारी करेंगे।
  • शहरी विकास के 75 कामों का शिलान्यास व लोकर्पण।
  • 150 इलेक्ट्रिक सिटी बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।
  •  सुबह 11.50 बजे प्रधानमंत्री कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

Created On :   5 Oct 2021 8:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story