- Home
- /
- Tamil Nadu Assembly Election:...
Tamil Nadu Assembly Election: दक्षिण भारत में PM मोदी की चुनावी यात्रा, 12 हजार करोड़ के कई प्रोजेक्ट का करेंगे शुभारंभ
डिजिटल डेस्क,चेन्नई। तमिल नाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य का दौरा करेंगे। पीएम मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, राज्य के लोगों को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी गुरूवार शाम 4 बजे तमिलनाडु पहुंचेंगे। तमिलनाडु से पहले पीएम मोदी पुडुचेरी राज्य का दौरा भी करेंगे।
Leaving for Puducherry and Tamil Nadu to inaugurate development works that will further ‘Ease of Living’ and economic growth. pic.twitter.com/7b6T4OJnI6
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2021
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिल के लोगों के लिए 12 हजार 400 करोड़ रुपए से अधिक के कई बड़े प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 8 हजार करोड़ रुपए के न्यूवेली न्यू थर्मल पावर प्रोजेक्ट राज्य के नाम समर्पित करेंगे। पीएम मोदी तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, रामनाथपुरम और विरुधुनगर जिलों में स्थापित NLCIL के 3,000 करोड़ 709 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बाद में पीएम लोअर भवानी प्रोजेक्ट सिस्टम के विस्तार की आधारशिला रखेंगे, जिसमें लोअर भवानी प्रोजेक्ट कैनाल सिस्टम, अरकनकोट्टई और थडापल्ली चैनल और कलिंगारायण चैनल शामिल हैं।
वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस भी तमिल नाडु में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते कांग्रेस के दिग्गज नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी भी लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। राहुल, एक बार फिर तमिल नाडु आने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक 27-28 फरवरी और 1 मार्च तीन दिन के दौरे पर राहुल गांधी राज्य के चुनावी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जिन पांच जिलों का दौरा करेंगे, उनमें तमिलनाडु का समुद्री द्वार माने जाने वाले बेहद प्राचीन तूतीकोरिन या टुटुकुडी, विरुदनगर, तिरुनलवेली, तिनकासी व कन्याकुमारी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान राहुल गांधी रैली, रोड शो व अलग-अलग समूहों से मुलाकात करेंगे।
Created On :   25 Feb 2021 10:09 AM IST