- Home
- /
- प्रधानमंत्री मोदी आज...
प्रधानमंत्री मोदी आज भारत-बांग्लादेश के बीच बने मैत्री सेतु का उद्घाटन करेंगे, त्रिपुरा को देंगे कई सौगात
By - Bhaskar Hindi |9 March 2021 3:27 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी आज भारत-बांग्लादेश के बीच बने मैत्री सेतु का उद्घाटन करेंगे, त्रिपुरा को देंगे कई सौगात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बने "मैत्री सेतु" (पुल) का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदघाटन करेंगे। PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार दोपहर 12 बजे इसका उदघाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, वह कार्यक्रम के दौरान त्रिपुरा में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
At 12 noon tomorrow, 9th March, the ‘Maitri Setu’ between India and Bangladesh along with a series of development works for Tripura would be inaugurated. These works will have a positive impact on the development trajectory of Tripura. https://t.co/1jtNaor3oo
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2021
खबर में खास
- मैत्री सेतु भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों और मैत्रीपूर्ण संबंधों का प्रतीक है
- त्रिपुरा राज्य और बांग्लादेश में भारतीय सीमा के बीच बहने वाली फेनी नदी पर पुल "मैत्री सेतु" बनाया गया है
- राष्ट्रीय राजमार्ग और बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड द्वारा इस पुल को तैयार किया गया है
- इस पुल के निर्माण में 133 करोड़ रुपये की लागत आई है
- 1.9 किलोमीटर लंबा यह पुल भारत में सबरूम को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ता है
- पीएम मोदी सबरूम में एकीकृत जांच चौकी स्थापित करने के लिए आधारशिला भी रखेंगे
- यह दोनों देशों के बीच माल और यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने में मदद करेगा
- यह परियोजना भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण द्वारा लगभग 232 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनायी जा रही है
- प्रधानमंत्री पुराने मोटर स्टैंड में मल्टी लेवल कार पार्किंग और वाणिज्यिक परिसर के विकास के लिए आधारशिला रखेंगे
- इसे लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा
- PM लिचुबागन से हवाई अड्डे तक दो लेन से चार लेन तक की मौजूदा सड़क को चौड़ा करने के काम का भी शिलान्यास करेंगे
- अगरतला स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा यह कार्य लगभग 96 करोड़ रुपये की लागत से कार्यान्वित किया जा रहा है।
Created On :   9 March 2021 8:46 AM IST
Next Story