इलाज से बेहतर बचाव है-डेंगू एवं मलेरिया से स्वयं को बचाएं!

Prevention is better than cure - protect yourself from Dengue and Malaria!
इलाज से बेहतर बचाव है-डेंगू एवं मलेरिया से स्वयं को बचाएं!
इलाज से बेहतर बचाव इलाज से बेहतर बचाव है-डेंगू एवं मलेरिया से स्वयं को बचाएं!

डिजिटल डेस्क | शिवपुरी स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजारी जारी कर सलाह दी है कि डेंगू एवं मलेरिया के इलाज से बेहतर होता है बचाव करना। इसलिए मच्छरों से बचने के लिए घर के दरवाजों और खिड़कियों में लोहे की जाली लगवाएं। कोशिश करें कि फुल पैंट और फुल स्लीव वाले कपड़े पहनें ताकि आपका शरीर पूरी तरह ढका रहे और मच्छर न काट सकें। घर के आसपास हमेशा सफाई रखें और पानी न जमा होने दें।

मच्छर पानी में ही अंडे देते हैं इसलिए कूलर की टंकी, आसपास के गड्ढों या ऐसी किसी भी जगह पानी जमा न होने दें।मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करे. सोते समय क्वायल, फ़ास्टकार्ड, अगरवत्ती, स्प्रे, क्रीम आदि का प्रयोग करें अगर कुछ भी नहीं हो तो नीम की पत्ती डालकर धुँआ करे. तालाबों में गम्बुसिया मछली डाले।

लोगों को डेंगू एवं मलेरिया जनजागरूकता हेतु प्रेरित करने एवं डेंगू एवं मलेरिया से बचाव आवश्यक है, ये समय बहुत खतरनाक है। अतः बुखार आने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाए। साथ ही सलाह दी कि आप खुद छोटे छोटे प्रयास करके डेंगू एवं एवं मलेरिया जैसी बीमारी से बच सकते है।

Created On :   3 Sept 2021 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story