राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर, जबलपुर में नर्मदा महाआरती में होंगे शामिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर, जबलपुर में नर्मदा महाआरती में होंगे शामिल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर, जबलपुर में नर्मदा महाआरती में होंगे शामिल

डिजिटल डेस्क, जबलपुर/दमोह। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौर पर हैं। शनिवार सुबह राष्ट्रपति कोविंद जबलपुर पहुंचेंगे। यहां वे न्यायिक अकादमियों के डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे और शाम को मां नर्मदा की महाआरती कार्यक्रम में शामिल होंगे। रामनाथ कोविंद नर्मदा महाआरती में शामिल होने वाले देश के पहले राष्ट्रपति होंगे। वहीं, 7 मार्च (रविवार) को दमोह के सिंग्रामपुर वे रानी दुर्गावती की प्रतिमा पुष्प अर्पित करेंगे और एक जनजतीय सम्मेलन में भाग लेंगे। 

खबर में खास 
6 मार्च को जबलुपर में रहेंगे

  • राष्ट्रपति शनिवार सुबह नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान से सुबह 9.40 बजे डुमना विमानतल आएंगे
  • सुबह 11 बजे मानस भवन में ऑल इंडिया ज्यूडिशियल एकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे
  • 7 बजे ग्वारीघाट में नर्मदा आरती में शामिल होंगे
  • राष्ट्रपति शनिवार की शाम हाई कोर्ट परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सेरेमोनियल डिनर में भी शामिल होंगे
  • राष्ट्रपति एयरपोर्ट से मानस भवन, ग्वारीघाट, भेड़ाघाट, और सर्किट हाउस जाएंगे

7 मार्च को दमोह में रहेंगे 

  • राष्ट्रपति रविवार 7 मार्च की सुबह 9.30 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से दमोह जिले के ग्राम जलहरी स्थित हेलीपेड के लिये रवाना होंगे
  • कोविंद जलहरी से कार से सिंग्रामपुर पहुंचेंगे और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
  • सिंग्रामपुर में ही जनजातीय सम्मेलन में शामिल होंगे 
  • दोपहर 2.40 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से जबलपुर के डुमना हवाईअड्डे के लिए वापस रवाना होंगे
  • दोपहर 3.20 बजे डुमना हवाईअड्डे पर 10 मिनट रुकने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे


 

Created On :   6 March 2021 2:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story