संरक्षित दो हजार मीट्रिक टन यूरिया निकाली बिक्री के लिए  

Preserved two thousand metric tons of urea extracted for sale
संरक्षित दो हजार मीट्रिक टन यूरिया निकाली बिक्री के लिए  
किसानों से शिकायत का आह्वान संरक्षित दो हजार मीट्रिक टन यूरिया निकाली बिक्री के लिए  

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। जिले में खरीफ सीजन 2022 के तहत दी विदर्भ को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड इस नोडल संस्था के तहत यूरिया खाद का 3208 मीट्रिक टन संरक्षित स्टॉक किया गया था। जिलाधिकारी अजय गुल्हाने की सूचना के अनुसार इसके पूर्व खरीफ सीजन के लिए संरक्षित 1208 मीट्रिक टन यूरिया और 650 मीट्रिक टन डीएपी स्टॉक मुक्त किया गया।

खरीफ सीजन रासायनिक खाद संरक्षित स्टॉक अवधि 31 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है इसलिए जिलास्तरीय रासायनिक खाद सनियंत्रण समिति के (संरक्षित स्टॉक) के अध्यक्ष के रूप में जिलाधिकारी अजय गुल्हाने की सूचना के अनुसार शेष 2 हजार मीट्रिक टन यूरिया का संरक्षित स्टॉक जिले के किसानों को बिक्री के लिए मुक्त किया जा रहा है। यदि कोई एमआरपी से अधिक दर पर यूरिया व खाद बेच रहा है, तो किसानों ने कृषि विभाग, पंचायत समिति कृषि अधिकारी से शिकायत करने की अपील कृषि विभाग ने की है।
 

Created On :   24 Aug 2022 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story