महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू

Preparations begin for Maharaja Shri Agrasen Jayanti Festival
महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू
होंगे विविध कार्यक्रम महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव की तैयारियां शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्री अग्रसेन मंडल नागपुर की ओर से 26 िसतंबर को महाराजा श्री अग्रसेन की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। जयंती पर 22 से 26 िसतंबर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए हंै।  स्वागताध्यक्ष पवन भालोटिया एवं स्वागतमंत्री शंकर अग्रवाल ने बताया िक जयंती महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू है। विविध समितियां गठित की गई हैं। 10वीं, 12वीं, िडग्री एवं िडप्लोमा फाइनल परीक्षा में उच्चांक प्राप्त छात्र-छात्राओं का सत्कार जयंती समारोह पर िकया जाएगा।

 मंडल के अध्यक्ष शिवकिसन अग्रवाल, मंत्री रामानंद अग्रवाल ने बताया िक इस वर्ष जयंती के सभी कार्यक्रम युवाओं द्वारा आयोजित है जिसमें समाज के लोग और महिलाएं बड़ी संख्या मंे भाग लेकर सफल बनाएंगेे। महिला संयोजिका दीपा अग्रवाल, उषा अग्रवाल ने बताया िक जयंती के दौरान धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम "म्हारी संस्कृति म्हारी धरोहर" का आयोजन िकया जाएगा। युवा संयोजक सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया िक जयंती महोत्सव में विविध खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं जिसे भारी प्रतिसाद िमल रहा है। सफलतार्थ कोषाध्यक्ष अनंतकुमार अग्रवाल, मंडल उपाध्यक्ष अनिल के.सी. अग्रवाल, संदीप बी.जे. अग्रवाल, सहसचिव संजय पचेरीवाला, उपमंत्री अभय अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, जयंती कार्यालय प्रमुख डॉ. मनीष अग्रवाल, आनंद मेहाडिया, कैलाश जोगानी, दीपक अग्रवाल, वेणुगोपाल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुनीता भाऊका, उषा अग्रवाल, अंजु अग्रवाल, यमुना अग्रवाल, निशा अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रानी जैन, िनर्मला केडिया, बबीता अग्रवाल आदि प्रयासरत हैं। 
 

Created On :   21 Sept 2022 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story