- Home
- /
- प्रधानमंत्री आवास को लेकर सरकार को...
प्रधानमंत्री आवास को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी
डिजिटल डेस्क, रायपुर। प्रदेश भाजपा प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। संगठन की रणनीति के अनुसार पहले ब्लॉक और जिला स्तर पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन किए जाएंगे और फिर आखिर रायपुर में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन में भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे। दरअसल, राज्य सरकार की ओर से फंड जारी नही किये जाने के कारण प्रदेश में 2021-22 में इस योजना के तहत कोई काम नहीं हो पाया है। इसीलिए भाजपा इसे बड़ा सियासी मुद्दा बनाते हुए 2023 के विधानसभा चुनावों में इसका लाभ उठाना चाहती है। प्रधानमंत्री आवास का मुददा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बिलासपुर में पिछले महीने हुई महतारी हुंकार रैली में भी उठा चुकी हैं। उन्होंने कहा था, ‘ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पूरे देश की जनता को मिल रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इस योजना को ही बंद कर दिया है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 16 लाख परिवारों की छत छीन ली।’
पीएम आवास लटकने की असल वजह यह
छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना के मकान नहीं बन पाने की वजह केंद्र सरकार द्वारा 2021-22 के लिए राज्य को आवंटित 7 लाख 81 हजार 999 मकान बनाने के प्रोजेक्ट को वापस ले लिया जाना है। केंद्र का दावा है कि इस योजना में जो पैसा स्टेट को देना था वो नहीं मिला। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तब से लगातार यह कहते आ रहे हैं कि ‘हम लगातार कहते रहे कि भारत सरकार ने हमें सेंट्रल एक्साइज का हिस्सा नहीं दिया, जो कि 22 हजार करोड़ के आस पास है। कोयला में जो पैानाल्टी 4 हजार 140 करोड़ थी वो नहीं दे रहे हैं। हमें केंद्र पैसा दे। पैसा होगा तो हम गरीबों को मकान बना कर देंगे।
Created On :   17 Dec 2022 11:15 PM IST