श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा की तैयारी शुरू

Preparation for Shriram Janmotsav Shobhayatra begins
श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा की तैयारी शुरू
दीप दर्शन श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा की तैयारी शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा की तैयारी श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर की ओर से जोर-शोर से तैयारी शुरू है। श्रीराम जन्मोत्सव के पूर्व मंदिर के शताब्दी समारोह के अंतर्गत 1 मार्च को दीप दर्शन होगा। बिजली बंद कर ठाकुर जी एवं पूर्ण मंदिर परिसर में 21000 दीपों के दर्शन का नयनाभिराम आयोजन किया जाएगा। 4 मार्च को मंदिर के 100वें स्थापना दिवस पर राम झूला पर 31000 दीपों का अद्धभुत एवं अति विशाल दीपोत्सव का आयोजन होगा। 

श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा को और अधिक भव्य और आकर्षक बनाने के लिए श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर की ओर से  धर्मप्रेमियों और विभिन्न क्षेत्रों के संगठनों के प्रतिनिधियों की सभा श्री जलाराम सत्संग भवन में हुई। सभा की अध्यक्षता जलाराम सत्संग मंडल के प्रमुख नरंेंद्रभाई दावडा ने की। ललिता पब्लिक स्कूल की उपाध्यक्ष चेतना टांक तथा दिनेशभाई पटेल, अध्यक्ष नागपुर टिंबर मर्चेंटस एसो. के प्रमुख आतिथ्य में हुई। दामूभाई लाखानी, ओमप्रकाश डढा, वसंतभाई सयाणी अतिथि रूप में उपस्थित थे। जयसुख पंचमतिया, करिश्मा गलानी, परेश पंचमतिया, कृष्ण सारडा, आनंद कारिया व सूरज अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।

भजन संध्या और दीपोत्सव का आयोजन
पुनीत पोद्दार ने बताया कि 30 मार्च श्रीरामनवमी एवं ऐतिहासिक श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा का 3 साल के अंतराल के बाद धूमधाम से आयोजन होगा। उन्होंने श्रीराम जन्मोत्सव के पूर्व मंदिर के शताब्दी समारोह में भजन संध्या और दीपोत्सव मनाए जाने तथा नवरात्रि में विभिन्न कलाकारों के भजनों के कार्यक्रम की सूचना दी।

शोभायात्रा में रहेगी आकर्षक झांकियां
सुरेश अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में झांकी प्रस्तुत कर रहे मंडलों से विषय सूचना शीघ्र देने का निवेदन किया गया है, ताकि विषय की पुनरावृत्ति को रोका जा सके। शोभायात्रा में भगवान के रथ से विभिन्न सज्जनों द्वारा प्रायोजित धार्मिक सामग्री का वितरण होगा। श्रीमती सोनी, आत्माराम घुमारे, डॉ. बत्रा आदि ने उपयोगी सुझाव व सूचनाएं दी। अधि. शांतिकुमार शर्मा ने प्राप्त सूचनाओं को सभा के समक्ष रखा। रामकृष्ण पोद्दार ने श्रीराम जन्मोत्सव पर किए जाने योग्य कुछ कार्यों का मार्गदर्शन किया और सजीव झांकियों के खर्च में कमी  का सुझाव दिया। 

जलाराम बाप्पा की झांकी
नरंेंद्र दावड़ा ने सत्संग मंडल से जलाराम बाप्पा की झांकी के साथ भजन मंडली की घोषणा की। आभार प्रदर्शन रमेश राजोरिया ने किया। दिनेश भाई पटेल व चेतना टांक ने शोभायात्रा के आयोजन की प्रशंसा करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। 

Created On :   21 Feb 2023 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story