- Home
- /
- मप्र में 101 रुपए प्रति लीटर के...
मप्र में 101 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंचा प्रीमियम पेट्रोल, इसमें इसमें पेट्रोल की कीमत 28, केंद्रीय कर 31, सेस 4.50 रुपए और वैट 34 प्रतिशत
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत ने नया रिकॉर्ड रच दिया है, यहां प्रीमियम पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर को पार करते हुए 101 के करीब पहुंच गया है। मप्र पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया है कि राज्य में सोमवार को प्रीमियम पेट्रोल का दाम सौ रुपये 61 पैसे प्रति लीटर रहा। इसमें पेट्रोल की कीमत 28 रुपये है, इसके अलावा 31 रुपये केंद्रीय कर है, वैट 34 प्रतिशत और साढ़े चार रुपये सेस है। इस तरह प्रीमियम पेट्रोल की दर एक सौ को पार कर गई है। वहीं सामान्य पेट्रोल की दर 96 रुपये 94 पैसे प्रति लीटर है।
राज्य में लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते दो दिनों से राज्य में पट्रोल ने नया इतिहास रचा है और अब प्रीमियम पेट्रोल के दाम सौ को पार करते हुए एक सौ एक के करीब पहुंच रहे हैं। इसी तरह सामान्य पेट्रोल भी सौ की तरफ पहुंचने को आतुर है।
Created On :   16 Feb 2021 5:03 AM IST