सोनिया गांधी से एक बार फिर मिले प्रशांत किशोर

Prashant Kishor once again met Sonia Gandhi
सोनिया गांधी से एक बार फिर मिले प्रशांत किशोर
बैठक में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी रहे मौजूद सोनिया गांधी से एक बार फिर मिले प्रशांत किशोर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी 2024 के आम चुनाव और उसके पहले होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है। इसी क्रम में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) मंगलवार को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले। 10, जनपथ में हुई इस बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, ए के एंटनी, जयराम रमेश, अंबिका सोनी, रणदीप सुरजेवाला जैसे वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।

दरअसल प्रशांत किशोर द्वारा 2024 के आम चुनाव के रोडमैप के साथ दिए विस्तृत प्रेजेंटेशन पर सोनिया गांधी पार्टी नेताओं के साथ लगातार चर्चा कर रही हैं। आम चुनाव के पहले चूंकि गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, लिहाजा पार्टी इसी हिसाब से रणनीति बनाने में जुटी है। आज की बैठक में देश ताजा राजनीतिक हालात, कई शहरों में हुई साम्प्रदायिक घटनाओं और मध्यप्रदेश के आगामी चुनावों पर विशेष रूप से चर्चा हुई। सूत्र बताते हैं कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने बैठक में मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर विशेष रूप से अपनी बात रखी।

पीके की एंट्री को लेकर भी चल रहा मंथन
दरअसल प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री को लेकर भी चर्चा चल रही है। शीर्ष स्तर पर इस बात पर मंथन चल रहा है कि पीके को पार्टी में कौन सी भूमिका दी जाए? उन्हें सलाहकार बनाया जाए या फिर कोई पद देकर पार्टी को वरिष्ठ नेता बनाया जाए। दरअसल पार्टी के कई नेताओं को लग रहा है कि कांग्रेस को फिर से खड़ा करने में पीके अहम भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन कुछ ऐसे नेता भी हैं जो उन्हें ज्यादा ताकत देने के मूड में नहीं हैं।

Created On :   19 April 2022 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story