पवई विधायक ने दो विद्युत सब स्टेशन एवं शबरी माता मंदिर का किया भूमिपूजन

Powai MLA performed Bhumi Pujan of two electrical substations and Shabri Mata Temple
पवई विधायक ने दो विद्युत सब स्टेशन एवं शबरी माता मंदिर का किया भूमिपूजन
कल्दा क्षेत्र में निकाली गई विकास यात्रा पवई विधायक ने दो विद्युत सब स्टेशन एवं शबरी माता मंदिर का किया भूमिपूजन

डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। इन दिनों पूरे प्रदेश में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्रा गांव-गांव में निकाली जा रही है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं किए गए कार्यों को जनता के बीच पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी जिला पन्ना के निर्देशन में चलाई जा रही विकास यात्रा विधानसभा क्षेत्र पवई के आदिवासी बाहुल्य एवं दूरस्थ क्षेत्र कल्दा पहुंची। जहां के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पवई विधायक प्रहलाद लोधी द्वारा केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं ग्रामीण महिलाओं को चूल्हे के धुंए से निजात दिलाने नि:शुल्क गैस कनेक्शन, नि:शुल्क राशन सामग्री किसानों को प्रति वर्ष 6000 केंद्र के द्वारा एवं 4000 मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा दिए जा रहे हैं। प्रत्येक गांव के लिए एवं एक जिला से दूसरे जिले को जोडऩे वाली पक्की चौड़ी सडक़ों का जाल बिछाया गया है जिसकी चर्चा भी विकास यात्रा में की गई। जिसमें 4 करोड 3 लाख की लागत से  निर्मित होने वाले विद्युत सब स्टेशन एवं विधायक निधि से 30 लाख से निर्मित होने वाले शबरी माता मंदिर निर्माण का भूमिपूजन विधि-विधान के साथ किया गया। वहीं ग्राम पंचायत कृष्णगढ में 2 करोड 94 लाख रुपए से विद्युत सब स्टेशन का भूमि पूजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्र्रीमती मीना राजे,  कलेक्टर पन्ना रामबिहारी चौरसिया, जनपद पंचायत पवई अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया सहित भाजपा पदाधिकारी पवई एवं कल्दा मंडल के भाजपा कार्यकर्ता, सरपंच सचिव एवं विभागीय अधिकारी तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Created On :   24 Feb 2023 8:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story