- Home
- /
- महाराष्ट्र: मनसे ने दी...
महाराष्ट्र: मनसे ने दी बांग्लादेशियों को चेतावनी, देश छोड़ो नहीं तो...
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजनीति बदलती जा रही है। बीजेपी-शिवसेना जहां अलग हो गए। वहीं मोदी सरकार के खिलाफ आग उगले वाले राज ठाकरे अब उनके साथ खड़े हुए दिख रहे हैं। मनसे ने हाल ही में अपना झंड़ा बदल दिया। देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे के बीच मुलाकात भी हुई। वहीं मनसे अब सीएए-एनआरसी पर सरकार के साथ खड़ी हुई है। ऐसे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक पोस्टर भी लगा दिया है। जिसको लेकर काफी विवाद हो रहा है।
दरअसल पोस्टर में बांग्लादेशियों को देश छोड़ने की धमकी की गई है। पोस्टर में लिखा है कि बांग्लादेशी अपने आप देश छोड़ दें नहीं तो उन्हें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की स्टाइल में बाहर निकाला जाएगा। जैसे रायगढ़ जिले के पनवेल से लोगों को निकाला था।
Maharashtra: Posters of Maharashtra Navnirman Sena (MNS) stating "Bangladeshis leaves the country,otherwise you"ll be driven out in MNS style" seen in Panvel of Raigad dist. Posters also shows the pictures of MNS Chief Raj Thackerayhis son party leader Amit Thackeray. (03.02) pic.twitter.com/0mnNk5b0YR
— ANI (@ANI) February 4, 2020
इस पोस्टर में मनसे प्रमुख राज ठाकरे और उनके बेटे अमित ठाकरे की तस्वीर भी लगी हुई है।
Created On :   4 Feb 2020 8:43 AM IST