पोषक आहार के नाम पर बच्चों को खिलाया जा रहा घटिया भोजन!

Poor food being fed to children in the name of nutritious food!
पोषक आहार के नाम पर बच्चों को खिलाया जा रहा घटिया भोजन!
बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ पोषक आहार के नाम पर बच्चों को खिलाया जा रहा घटिया भोजन!

डिजिटल डेस्क, अड्याल |(भंडारा)। गुजरी चौक स्थित उत्तर बुनियादी जिला परिषद शाला में जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुवर्णा मुंगाटे तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने भेंट देकर बच्चों को वितरित किए जाने वाले शालेय पोषण आहार का औचक निरीक्षण किया।  इस समय मूंग दाल बेहद घटिया दर्जे की पायी गई। जबकि चावल व चना दाल का दर्जा सामान्य था। मूंग दाल विद्यार्थियों को देने योग्य नहीं होेने के बारे में जनप्रतिनिधियों द्वारा शाला के मुख्याध्यापक से सवाल पूछे जाने पर मुख्याध्यापक ने दाल का वितरण करना बंद कर दिया।

शालेय पोषण आहार देने की जिम्मेदारी मुख्याध्यापक पर होती है। ऐसे में बिना जांचे विद्यार्थियों को पोषण आहार का वितरण किया जाता। इस बीच िवद्यार्थियों को घटिया शालेय पोषण आहार देने की जानकारी गांव में फैलते ही बच्चों के अभिभावकों ने अपना रोष व्यक्त किया तथा दर्जेदार पोषण आहार देने की मांग की गई। इस समय पूर्व पसं उपसभापति शिवशंकर मुंगाटे, नितीन वर्गांटीवर, अमोल उराडे राहुल खोब्रागडे आदि मौजूद थे। यहां बता दें कि शालाओं में वितरित किए जाने वाले शालेए पोषण आहार की जांच करके ही विद्यार्थियों को वितरित करने के आदेश दिए गए है, परंतु संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों द्वारा इस ओर शुरू से अनदेखी करते आए है। परिणामस्वरूप, घटिया दर्जे का पोषण आहार विद्यार्थियों को वितरण किया जाता है। 

Created On :   15 Feb 2022 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story