- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बेतुल
- /
- बैतूल: मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ...
बैतूल: मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से पूनम को मिला सहारा "खुशियों की दास्तां" सिलाई व्यवसाय को मिली आर्थिक मदद
डिजिटल डेस्क, बैतूल। बैतूल जिले के समीपस्थ ग्राम बडोरा निवासी श्रीमती पूनम मासोदकर सिलाई का कार्य करती हैं। सीमित आर्थिक संसाधनों में वह यह व्यवसाय अपेक्षानुरूप नहीं कर पा रही थीं। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना उनको बड़ा सहारा लेकर आई। इस योजना से मिली 10 हजार रूपए की ऋण राशि से वे अब अपने सिलाई व्यवसाय को आगे बढ़ा पाएंगीं एवं बेहतर आय अर्जित करने में सक्षम होगी। गुरूवार को कलेक्टर श्री राकेश सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी द्वारा उनको मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजनांतर्गत 10 हजार रूपए ऋण राशि का चेक प्रदान किया गया। श्रीमती पूनम बताती हैं कि वे सरकार की आभारी हैं कि कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन जैसी परिस्थिति में सरकार ने छोटे पथ विक्रेताओं की तरफ ध्यान दिया। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना से मिली आर्थिक सहायता ऐसे छोटे व्यवसायियों के लिए काफी मददगार साबित होगी और वे अपने व्यवसाय को बेहतर बना सकेंगे।
Created On :   24 Sept 2020 1:33 PM IST