विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ऑनलाइन चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता सम्पन्न!

Pollution Control Board completed online painting and slogan competition on World Environment Day!
विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ऑनलाइन चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता सम्पन्न!
विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ऑनलाइन चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता सम्पन्न!

डिजिटल डेस्क | बुरहानपुर म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस वर्ष ऑनलाइन चित्रकला व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को चार श्रेणियों में विभाजित किया गया। निर्धारित अवधि के पश्चात निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. किशोर पंवार, पूर्व प्राध्यापक, होल्कर विज्ञान महाविद्यालय, इन्दौर एवं डॉ.भोलेश्वर दुबे, पूर्व प्राध्यापक, जीजाबाई महाविद्यालय, इन्दौर द्वारा बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री आर.के. गुप्ता एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में विजेता छात्र-छात्राओं की चयन प्रक्रिया संपन्न हुई।

सभी पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को बोर्ड द्वारा प्रमाण-पत्र एवं पुरुस्कार प्रदान किये जावेंगे। कार्यक्रम के दौरान बोर्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. डी.के. वागेला, मुख्य रसायनज्ञ श्री एस.एन. पाटिल, वैज्ञानिक श्री संजय जैन, जेआरएफ नमन पटेल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ऑनलाइन चित्रकला/स्लोगन प्रतियोगिता के परिणाम- चित्रकला प्रतियोगिता- ग्रुप ए - महाविद्यालयीन छात्र-छात्राऐं - प्रथम- प्रिया बिरला, श्री रेवा गुर्जर कॉलेज, सनावद द्वितीय- इशिता वाघ, शा.माता जीजाबाई कॉलेज, इंदौर तृतीय- माइकेल ब्राउन, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर ग्रुप बी- कक्षा 03 से 05 वी तक- प्रथम- अनेरी पोद्दार, मेडिकेप्स इंटरनेशनल स्कूल, राउ द्वितीय- विवान माहेश्वरी, शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर तृतीय- शौनक ताम्बी, इंदौर ग्रुप सी- कक्षा 06 से 08 वीं तक- प्रथम- काजल कुशवाह, केंद्रीय विद्यालय क्र. 1, इंदौर द्वितीय- आदविक माहेश्वरी, शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर तृतीय- नील अग्रवाल, शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर ग्रुप डी - कक्षा 09 से 12 वीं तक- प्रथम- आयुष झा, डीएवी पब्लिक स्कूल, इंदौर द्वितीय- प्रियांशु सोलंकी, श्री वैष्णव अकादमी, इंदौर तृतीय- अनन्या जाजू, शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर व अनुषा जोशी, आदित्य विद्या विहार, खरगोन स्लोगन प्रतियोगिता- ग्रुप ए - महाविद्यालयीन छात्र-छात्राऐं - प्रथम- खुशबू बंसारी, इंदौर द्वितीय- विनी जोशी, डीएवीवी, इंदौर तृतीय- अदिति पोद्दार, उमिया कन्या महाविद्यालय, राउ ग्रुप बी - कक्षा 03 से 05 वी तक- प्रथम- अनेरी पोद्दार, मेडिकेप्स इंटरनेशनल स्कूल, राउ द्वितीय- अभिनव कुमार,ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल, राउ तृतीय- दिविनीति माहेश्वरी,शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर ग्रुप सी- कक्षा 06 से 08 वीं तक- प्रथम- राधिका पाठक, डीपीएस, इंदौर द्वितीय- रक्षित श्रीमाल, शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर तृतीय- शानू खान, शा. स्कूल, सागर ग्रुप डी- कक्षा 09 से 12 वीं तक- प्रथम- सानंद हलबे, हंस विद्यापीठ, इंदौर द्वितीय-हाशिम अब्दुल, शा. देवी अहिल्या उ.मा.विद्यालय क्र. 2, खरगोन तृतीय- प्रतिभा भैसरे, केंद्रीय विद्यालय, खंडवा|

Created On :   7 Jun 2021 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story