- Home
- /
- संजय गांधी निराधार योजना को लेकर...
संजय गांधी निराधार योजना को लेकर राजनीति
डिजिटल डेस्क, नागपुर। संजय गांधी निराधार योजना के अनुदान को लेकर राजनीति होने लगी है। भाजपा ने इस विषय को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर मोर्चा निकाला। लंबित अनुदान जल्द देने की मांग की। वहीं पालकमंत्री नितीन राऊत पहले ही इस मामले को लेकर बैठक लेकर 30 अक्टूबर तक अनुदान देने को कह चुके हैं। हालांकि राजनीति जो भी हो, पर दावा किया जा रहा है कि इस बार निराश्रितों की दिवाली ठीक होने वाली है। उन्हें अनुदान मिलेगा।
निराधारों से किनारा कर रही है सरकार
भाजपा का आरोप है कि निराधारों को राज्य सरकार नजरअंदाज कर रही है। संजय गांधी निराधार योजना व श्रवण बाल सेवा योजना अंतर्गत वृद्ध विधवा, दिव्यांग व निराधार को हर माह मिलनेवाला अनुदान रोक दिया गया है। बार-बार निवेदन के बाद भी निराधारों की याचना नहीं सुनी जा रही है। हालत यह है कि निराधारों को सड़क पर उतरकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन करना पड़ रहा है। कांग्रेस, शिवसेना व राकांपा के नेता इन मामलों को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे भाजपा के मोर्चे का नेतृत्व शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके ने किया। महापौर दयाशंकर तिवारी, राज्यसभा सदस्य विकास महात्मे, विधायक कृष्णा खोपडे, िवकास कुंभारे, मोहन मते, विप सदस्य गिरीश व्यास, पूर्व विधायक सुधाकर देशमुख, मनपा के सत्तापक्ष नेता अविनाश ठाकरे, नगरसेवक संजय बालपांडे मोर्चा में शामिल थे।
पालकमंत्री अब तक कहां थे
संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों की गुहार लंबे समय से लंबित है। अब तक पालकमंत्री कहां थे। निराधारों को अनुदान दिलाने की मांग के साथ शहर भाजपा ने 6 बार जिला प्रशासन को निवेदन सौंपा। विधानसभा क्षेत्र स्तर पर प्रदर्शन किया गया। पत्रकार वार्ता लेकर सरकार की उदासीनता को उजागर किया। पालकमंत्री चुप रहे। अब अनुदान दिलाने का उनका दावा केवल एक ढोंग है। - प्रवीण दटके, अध्यक्ष, भाजपा शहर
केंद्र से सब्सिडी दिलाएं
गरीबों के नाम पर भाजपा केवल राजनीति करती है। उसे गरीबों की चिंता है तो वह गैस, पेट्रोल पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ जनता को दिलाएं। निराधारों को अनुदान मिलना ही चाहिए। पालकमंत्री ने इस संबंध में उच्च स्तर पर चर्चा की है। अनुदान मिलने की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। लाभार्थी के संबंध में विविध समस्याओं का दूर किया जा रहा है। - सुरेश जग्यासी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता
Created On :   23 Oct 2021 5:08 PM IST