पुलिस ने लोगों से रुपये हड़पने वाली महिला की तलाश शुरू की

Police started search for woman who grabbed money from people
पुलिस ने लोगों से रुपये हड़पने वाली महिला की तलाश शुरू की
तमिलनाडु पुलिस ने लोगों से रुपये हड़पने वाली महिला की तलाश शुरू की
हाईलाइट
  • लोग उसे रुपये और कपड़े दे देते थे।

डिजिटल डेस्क,चेन्नई। तमिलनाडु पुलिस ने एक ऐसी महिला की तलाश शुरू कर दी है, जिसने लोगों को सांप (कोबरा) से डराकर पैसे हड़पे थे।सांप (कोबरा) के साथ महिला का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी है।

तांबरम थाने के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि महिला ने निवासियों से कहा था कि वह विल्लुपुरम की रहने वाली है।पुलिस ने कहा कि महिला तांबरम के मेप्पाडु में घर-घर जाकर पैसे और कपड़े मांगती थी। मना करने पर वो टोकरी से सांप निकालकर निवासियों को डरा देती थी, जिससे लोग उसे रुपये और कपड़े दे देते थे।

मेप्पाडु निवासी सुकुमारन नायर ने आईएएनएस को बताया, महिला घरों में पैसे मांगने आई, जब लोगों ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया, तो उसने एक टोकरी खोली और बीम (यंत्र) बजाने लगी, बीम बजते ही टोकरी से एक सांप बाहर निकला। भयभीत निवासियों ने उसे पैसे और कपड़े दिए और उसे वहां से चलता किया। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिसे पुलिस ने भी देखा।उन्होंने कहा कि महिला ने लोगों को बताया कि उसका बेटा तांबरम में रहता है और जब भी वह ट्रेन से अपने बेटे से मिलने जाती थी तो वह कोबरा ले जाती थी।महिला की तलाश में वन अधिकारी भी पुलिस के साथ जुट गए हैं।

 

(आईएएनएस)

Created On :   26 Feb 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story