रेत की ढुलाई कर रहा ट्रक पुलिस ने किया जब्त

Police seized truck carrying sand
रेत की ढुलाई कर रहा ट्रक पुलिस ने किया जब्त
मामला दर्ज रेत की ढुलाई कर रहा ट्रक पुलिस ने किया जब्त

डिजिटल डेस्क, वर्धा ।  अवैध रूप से रेत की ढुलाई कर रहे ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है। सेवाग्राम पुलिस ने ट्रकचालक व मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।
सेवाग्राम पुलिस ने मदनी परिसर की धाम नदी से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर ढुलाई कर रहे एमएम 12 सीपी 9960 क्रमांक के ट्रक को पुलिस ने जब्त किया हैं। चालक व मालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी की हैं। सेवाग्राम पुलिस ने रेत की अवैध रूप से ढुलाई कर रहे अब तक चार ट्रकों के चालक व मालिक के खिलाफ कार्रवाई की हैं।
जिले के एक भी रेत घाट की नीलामी नहीं की गई। इसके बावजूद जिले में रेत माफियाओं ने अवैध रूप से उत्खनन व ढुलाई कर भंडारण किया जा रहा है। वही खुदरा बाजार में अधिक दाम लेकर रेत बिक्री की जा रही हैं। रेत की कालाबाजारी रोकने के लिए शासन ने 1 मई से कड़े नियम लागू किये हैं। 1 मई से शासन की ओर से रेत उपलब्ध करायी जाने की बात की जा रही है। वही इसके लिए मोबाइल क्रमांक के साथ ही आधार क्रमांक जोड़ना भी आवश्यक हैं। वही सुबह 6 से शाम 6 बजे तक संबंधित ग्रामपंचायत की आमसभा की मंजूरी लेना भी आवश्यक है। इसके बावजूद रेत माफिया बाज नहीं आ रहे हैं। वही राजस्व विभाग के अधिकारी कार्रवाई की ओर अनदेखी कर रहे हैं। इसके कारण पुलिस को पहल करनी पड़ रही है।
 

Created On :   29 April 2023 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story