शराब विक्रेता के घर छापा मारकर पुलिस ने जब्त किया माल

Police seized goods by raiding liquor sellers house
शराब विक्रेता के घर छापा मारकर पुलिस ने जब्त किया माल
गड़चिरोली शराब विक्रेता के घर छापा मारकर पुलिस ने जब्त किया माल

डिजिटल डेस्क,  चामोर्शी (गड़चिरोली)।  तहसील मुख्यालय में इन दिनों शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर बढ़ गयी है।   पुलिस ने गश्त के दौरान शहर के एक शराब विक्रेता के घर छापामार कार्रवाई कर हजारों रुपए की देशी शराब जब्त कर ली है। इस कार्रवाई में शराब विक्रेता नागेंद्र सोमनाथ चिचघरे (38) को गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के मुख्य बाजार परिसर में पिछले कुछ दिनों से शराब की खुलेआम बिक्री की जा रही थी। स्थानीय नागरिकों द्वारा इसकी शिकायत करने पर पुलिस ने रविवार की शाम शराब विक्रेताओं के खिलाफ अचानक मोर्चा खोला। इस कार्रवाई में शराब विक्रेता नागेंद्र चिचघरे के घर से 72 हजार रुपए की देशी शराब जब्त की। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई चामोर्शी के पुलिस उपनिरीक्षक सुधीर साठे, पुलिस हवलदार सुभाष भोयर, पुलिस नाईक ज्ञानेश्वर लाकडे, पुलिस सिपाही बंडू बारसागडे ने की। 
 
  


 

Created On :   29 Nov 2022 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story