- Home
- /
- पुलिस ने जब्त की 2.70 लाख की...
पुलिस ने जब्त की 2.70 लाख की सुगंधित सुपारी
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर पुलिस ने वलनी स्थित फारेस्ट चेक पोस्ट के गोदाम में छापा मारकर 2.70 लाख रुपए की अवैध सुगंधित सुपारी जब्त की है। मामले के दोनों आरोपी फरार है। 10 दिसंबर को की गई कार्रवाई से कारोबारियों में खलबली मच गई है। रामनगर के थानेदार राजेश मुले, बल्लारपुर के एपीआई गायकवाड़ तथा पुलिस स्टाफ 10 दिसंबर को वलनी के बोर्डा स्थित फारेस्ट चेक पोस्ट के पास पहुंचे थे, लेकिन गोदाम बंद स्थिति में दिखाई दिया। पूछताछ के बाद पता चला कि, गोदाम का मालिक चंद्रपुर निवासी मंगेश रघाताटे है। पुलिस ने फोन कर उसे बुलाया और गोदाम में क्या रखा है। इस संंबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि, यह गोदाम चंद्रपुर निवासी वसीम झिमरी को एक वर्ष के लिए किराये पर दिया है। तब पंचों की उपस्थिति में गोदाम का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश कर गोदाम की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गोदाम की दीवार से सटकर सफेद रंग की बोरी दिखाई दी। अन्न व सुरक्षा अधिकारी ने बोरियों की जांच की तो उससे सुगंधित सुपारी बरामद हुई। इस आधार पर पुलिस ने चंद्रपुर निवासी वसीम झिमरी और मुनवर हुसेन सैयद के खिलाफ अन्न व सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। 60 रुपए प्रति पैकेट के हिसाब से 16 प्लास्टिक की बोरी में सुगंधित सुपारी के 4500 पैकेट मिले, जिनकी कुल कीमत 2.70 लाख रुपए है। पुलिस ने माल जब्त कर लिया है। दोनों आरोपी फरार हैं। मामले की जांच रामनगर पुलिस कर रही है। सूत्रों के अनुसार उक्त आरोपी पर इसके लिए भी मामला दर्ज है।
Created On :   12 Dec 2022 2:04 PM IST