पुलिस ने 8 अवैध हथियार जब्त किए,1 गिरफ्तार

Police seized 8 illegal weapons, 1 arrested
पुलिस ने 8 अवैध हथियार जब्त किए,1 गिरफ्तार
ओडिशा पुलिस ने 8 अवैध हथियार जब्त किए,1 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने अंगुल जिले के छेंडीपाड़ा इलाके से 8 अवैध हथियार जब्त किए जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसकी घोषणा रविवार को की गई। पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर एसटीएफ अधिकारियों की एक टीम ने शनिवार को अंगुल जिला पुलिस की मदद से केरजंग गांव के पास एक सार्वजनिक सड़क पर छापेमारी की और एक अपराधी को पकड़ा।

छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने 8 देसी तमंचा, 7 गोला बारूद सहित अन्य आपत्तिजनक मटेरियल जब्त किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान संबलपुर जिले के रत्नाकर कल्टा के रूप में हुई है। एसटीएफ ने कहा कि आर्म्स एक्ट, 1959 के तहत छेंदीपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। एसटीएफ ने 2020 से अब तक 64 हथियारों और 98 राउंड गोला बारूद जब्त किया है।

(आईएएनएस)

Created On :   19 Dec 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story