- Home
- /
- धोखाधड़ी से बेचा गया ट्रक जब्त करे...
धोखाधड़ी से बेचा गया ट्रक जब्त करे पुलिस
डिजिटल डेस्क, अमरावती। समीपस्थ इंदला निवासी रफी उल्ला खान नामक व्यक्ति के मालकी का ट्रक फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने धोखाधड़ी से जायका मोटर्स से लाकर उसके फर्जी कागजात बनाकर वह नागपुर के काेेराड़ी रोड निवासी शेख शोएब को बेचने के मामले में ट्रक अभी तक पुलिस ने जब्त नहीं किया है। यह ट्रक जब्त करने पर और सनसनीखेज खुलासे सामने आ सकते हैं। इस तरह का दावा शिकायतकर्ता रफी उल्ला खान हफीज उल्ला खान ने किया है। पत्र-परिषद में रफी उल्ला खान ने बताया कि, उन्होंने एचडीबी फाइनेंसियल सर्विस से फाइनेंस कर ट्रक खरीदा था। उसकी वे 60 हजार रुपए किश्त भरते थे। 2019 में नागपुर रोड के तलेगांव में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने बीमे का क्लेम किया।
तब आईसीआईसीआई लोमार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने ट्रक दुरुस्ती के लिए जायका मोटर्स के पास भेजा। ट्रक गैरेज में रहते हुए भी छह महीने तक उन्होंने नियमित किश्त भरी, लेकिन बाद में किश्त भरना बंद कर दिया। इस कारण इस कंपनी के एजेंट मनीष चांडक ने ट्रक जब्ती की चेतावनी दी। जिससे वे इंश्योरेंस कंपनी के विरोध में ग्राहकमंच में गए। इसी दौरान मनीष चांडक ने अमरावती आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों से मिलीभगत कर ट्रक नागपुर के शेख शोएब को बेच डाला। शिकायतकर्ता रफी उल्ला खान ने यह भी आरोप लगाया है कि, ट्रक उनको नहीं बेचा गया। क्योंकि दुर्घटना के बाद ट्रक दुरुस्ती के काबिल नहीं था। इस कारण ट्रक को क्रैश कर उनके नाम से बने हुए ट्रक के कागजात और उनके झूठे हस्ताक्षर का सहारा लेकर उनके ट्रक का परमिट किसी दूसरे ट्रक पर लगाया गया। वह ट्रक चोरी का भी हो सकता है। इस कारण पुलिस ने यदि ट्रक जब्त किया तो अनेक खुलासे हो सकते हैं। जिससे पुलिस से ट्रक जब्त करने की मांग रफी उल्ला खान हफीज उल्ला खान ने की है।
Created On :   19 Oct 2022 2:23 PM IST